Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के आईपीओ के शेयरों का प्राइस बैंड 10 रुपये प्रति शेयर है. इसका प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये के बीच तय किया गया है. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन बुधवार 11 दिसंबर को खुलेगा और शुक्रवार 13 दिसंबर को बंद हो जाएगा. यानी कि निवेशक इस दौरान अपना पैसा लगा सकेंगे.  एंकर इंवेस्टर्स के लिए ये आईपीओ एक दिन पहले मंगलवार को ओपन होगा. 


इक्विटी शेयरों का अंकित मूल्य


फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 7.40 गुना है, जबकि कैप प्राइस इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 7.80 गुना है. कंपनी के लिए 2024 में प्रति शेयर आय (ईपीएस) मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर 77.23 गुना और मूल्य बैंड के निचले छोर पर 73.27 गुना तय किया गया है और इसका लॉट साइज 190 शेयर तय किया गया है. विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ क्यूबीआई (QBI) के लिए सार्वजनिक निगम के लिए 50 फीसदी से अधिक नहीं और रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी से कम नहीं रखा गया है. 


18 दिसंबर को शेयर लिस्टिंग की है संभावना


आईपीओ के आधार पर विशाल मेगा मार्ट का शेयर एलोटमेंट (Vishal Mega Mart share allotment) सोमवार 16 दिसंबर को ही तय हो जाएगा और रिफंड की प्रक्रिया कंपनी मंगलवार 17 दिसंबर को शुरू करेगी. रिफंड के बाद निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे.  बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर के लिस्टिंग की संभावना बुधवार, 18 दिसंबर को है. 


विशाल मेगा मार्ट सुपरमार्केट सेक्टर का बड़ा नाम


विशाल मेगा मार्ट सुपरमार्केट सेक्टर का एक बड़ा नाम है और यह लोअर मिडिल क्लास और मध्यम वर्ग के कस्टमरों के बीच काफी फेमस है। इनके स्टोर्स में ग्रॉसरी आइटम्स के साथ परिधान और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स किफायती दाम में पाए जाते हैं. 


Financial Deadlines : साल खत्म होने से पहले निपटाएं ये जरूरी काम, नहीं तो देनी पड़ सकती है पेनाल्टी