Supreme Court On Adani Hindenberg Issue: सुप्रीम कोर्ट में अडानी - हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई अगस्त महीने के लिए टल गई है. अब 14 अगस्त को मामले की सुनवाई होगी. इससे पहले 11 जुलाई को मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने सेबी की जांच के स्टेटस के बारे में पूछा. जिसके जवाब में सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि सेबी के पास जांच पूरा करने के लिए अगस्त तक का समय है.   


सुनवाई के दौरान तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि हमें एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट मिल गई है. जिसमें सेबी को लेकर कुछ बातें कहीं गई है. हमने इसपर अपना जवाब दाखिल कर दिया है. फिर मुख्य न्यायाधीश ने सॉलिसीटर जनरल से जांच के स्टेटस के बारे मे पूछा. इस पर तुषार मेहता ने कोर्ट को कहा कि, वो रिपोर्ट में मौजूद है. उन्होंने इसे रिकॉर्ड पर रखने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि कमिटी के रिपोर्ट पर हमने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. 


याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने इस पर कहा कि जवाब सोमवार को दाखिल किया गया और मीडिया के बीच बांट दिया गया. लेकिन देरी से फाइल किया गया जिससे कोर्ट को ये ना मिले. उन्होंने कोर्ट को बताया कि एक्सपर्ट कमिटी ने कहा है कि सेबी ने जो कुछ किया है उसके बाद वो जांच में किसी भी निष्कर्ष पर कहीं नहीं पहुंचने वाली है. उन्होंने सेबी पर जांच को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. 


प्रशांत भूषण ने कोर्ट से कहा कि सेबी के नियमों में संशोधनों के कारण जांच किसी मुकाम पर नहीं पहुंचने वाली है जिससे ऐसे घोटालों का पर्दाफाश होना मुश्किल है. इसपर सीजेआई ने सेबी के वकील तुषार मेहता से संशोधन के बैकग्राउंड को देखने को कहा कि बताने को कहा कि इस संशोधन को क्यों पारित किया गया. 


एक और याचिकाकर्ता एडवोकेट एम एल शर्मा ने कोर्ट में कहा कि ये पता लगाना बेहद जरुरी है कि किसने अडानी के स्टॉक्स बाजार में बेचे. जिसके बाद मुख्य न्यायधीश ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी. 


ये भी पढ़ें


Income Tax Return: 11 जुलाई तक फाइल हुए इतने करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न, 9 दिन पहले ही छू लिया ये मील का पत्थर