Supriya Life Science IPO: साल 2021 में कई कंपनियों के आईपीओ (IPO News) ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है. साल के आखिरी महीने में भी कुछ कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रहीं है. अगर आप भी आने वाले दिनों में किसी आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है. सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड 16 दिसंबर को अपना आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 दिसंबर को ओपन होगा और 20 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा. 


चेक करें प्राइस बैंड 
आपको बता दें कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 265-274 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 700 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. कंपनी का आईपीओ 16 दिसंबर को ओपन होकर 20 दिसंबर को बंद होगा, लेकिन एंकर निवेशक के लिए बोली की प्रक्रिया 15 दिसंबर को होगी. पहले कंपनी बिक्री के लिए 1000 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करने वाली थी, लेकिन बाद में उसे घटाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया गया. 


कर्ज चुकाने में होगा पैसे का इस्तेमाल
सुप्रिया लाइफसाइंस सक्रिय दवा घटकों के विनिर्माण एवं आपूर्ति क्षेत्र की बड़ी भारतीय कंपनियों में से एक है. निर्गम के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग पूंजी व्यय जरूरतों को पूरा करने, कर्ज लौटाने और सामान्य कंपनी कार्यों में किये जाएंगे.


डेवलपमेंट पर है कंपनी का फोकस
सुप्रिया लाइफ साइंस प्रमुख दवा रसायनों (FPI) की प्रमुख भारतीय विनिर्माता और आपूर्तिकर्ता है. कंपनी का मुख्य जोर अनुसंधान एवं विकास पर है. कंपनी को आईपीओ के बारे में सलाह देने के लिये आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल को मर्चेन्ट बैंकर नियुक्त किया गया था.


यह भी पढ़ें: 
Multibagger Stock ने बना दिया करोड़पति, सिर्फ 3 साल में 1 लाख बन गए 5 करोड़ से भी ज्यादा, जानें कैसे?


LIC Policy: LIC लाया ग्राहकों के लिए Dhan Rekha Plan, जानें इसकी खासियत और मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा पैसा?