Suraj Estate Developers IPO: पिछले कुछ समय में टाटा टेक और IREDA जैसी कंपनियों ने आईपीओ के जरिए निवेशकों की तगड़ी कमाई करवाई है. मुंबई स्थित सूरज एस्टेट डेवलपर्स जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाला है. यह इश्यू 18 दिसंबर, 2023 को निवेशकों के लिए खुल रहा है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 400 करोड़ रुपये की रकम इकट्ठा करना चाहती है. आईपीओ की खास बात ये है कि इसमें पूरी तरीके से फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे और ऑफर फॉर सेल के जरिए कोई भी शेयर नहीं आ रहा है. अगर आप भी इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे देते हैं.


कब तक कर पाएंगे आईपीओ को सब्सक्राइब


मुंबई स्थित सूरज एस्टेट डेवलपर्स का आईपीओ निवेशकों के लिए 18 दिसंबर, 2023 को खुलेगा. इसमें आप 20 दिसंबर, 2023 तक पैसे लगा सकते हैं. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 15 दिसंबर, 2023 को खुल जाएगा. chittorgarh.com वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, शेयरों का अलॉटमेंट 21 दिसंबर, 2023 को होगा. जिन निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिलेगा, उन्हें 22 दिसंबर को रिफंड मिल जाएगा. सफल निवेशकों के शेयर डीमैट खाते में 22 दिसंबर को ट्रांसफर किए जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग 26 दिसंबर, 2023 को होगी. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर की जाएगी. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा, QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा और NII के लिए 15 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया है.


क्या है GMP का हाल


कंपनी ने अभी तक आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है. आईपीओ के जीएमपी की बात करें तो यह फिलहाल 0 के स्तर पर बना हुआ है.


आईपीओ द्वारा जुटाई गई रकम का क्या करेगी कंपनी


आईपीओ द्वारा जुटाई गई रकम में से 285 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लोन चुकाने के लिए किया जाएगा. इसमें से 35 करोड़ रुपये से कंपनी मुंबई में जमीन खरीदेगी. बाकी राशि का इस्तेमाल कंपनी आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और ऑपरेशन के लिए करने वाली है. मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पर सितंबर, 2023 तक 568.83 करोड़ रुपये का कर्ज है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में कुल 32.06 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. इसमें सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी. कंपनी की कुल कमाई सालाना आधार पर 12.1 फीसदी बढ़कर 305.70 करोड़ रुपये हो गई थी.


ये भी पढ़ें-


Train Cancelled List 8 Dec: यात्रीगण ध्यान दें! एक बार फिर रेलवे ने किया कुछ ट्रेनों को कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट