Suraksha Diagnostic IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ खुल रहा 29 नवंबर को, पैसे लगाने से पहले जानें ये जरूरी बातें
Suraksha Diagnostic IPO Price Band: डायग्नोस्टिक कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू के लिए 420 - 441 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है.
Suraksha Diagnostic IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ (Suraksha Diagnostic IPO) बाजार से पैसा जुटाने के लिए शुक्रवार 29 नवंबर को दस्तक देने जा रही है और 3 दिसंबर 2024 तक आईपीओ निवेश के लिए खुला रहेगा. कंपनी आईपीओ के जरिए 846 करोड़ रुपये जुटाएगी. सुरक्षा डायग्नोस्टिक ने आईपीओ के लिए 420 - 441 रुपये प्राइस बैंड फिक्स किया है.
हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक सेक्टर की कंपनी सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 नवंबर को खुलने जा रहा है मंगलवार 3 दिसंबर 2024 को आईपीओ बंद होगा. 4 दिसंबर को अलॉटमेंट तय किया जाएगा. 5 दिसंबर को आवेदकों को रिफंड जारी कर दिया जाएगा और 5 दिसंबर को ही सफल आवेदकों के डिमैट खातों (Demat Accounts) में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. और 6 दिसंबर 2024 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ की लिस्टिंग होगी.
सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ के जरिए कैपिटल मार्केट से 846.25 करोड़ रुपये जुटा रही है और 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 420 से 441 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया गया गया है. निवेशक कम से कम 34 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं और 14,994 रुपये इसके लिए देने होंगे. ज्यादा से ज्यादा रिटेल निवेशक 13 लॉट के लिए 194,922 रुपये देने होंगे. संस्थागत निवेशकों को आईपीओ में नेट ऑफर का 50 फीसदी, रिटेल निवेशकों को 35 फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशकों को 15 फीसदी शेयर्स ऑफर किए जा रहे हैं.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities), नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड (Nuvama Wealth Management Ltd) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ के लीडर मैनेजर्स है और केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड आईपीओ की रजिस्टरार है. सुरक्षा डायग्नोस्टिक के फाइनेंशियल हालत पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 14.75 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 222.26 करोड़ रुपये रहा है और नेट प्रॉफिट 281 फीसदी के उछाल के साथ 23.13 करोड़ रुपये रहा है. 2005 में बनी सुरक्षा डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, और मेडिकल कंसलटेंसी सर्विसेज देती है और कंपनी मुख्य तौर पर पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय में मौजूद है.
ये भी पढ़ें