FD Rates Hikes: देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) लगातार कदम उठा रहे हैं. रिजर्व बैंक ने मई, जून और अगस्त के महीने में रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी की है. इसके बाद से ही लगातार कई बैंक अपने डिपॉजिट रेट्स जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates), सेविंग अकाउंट (Saving Account), आरडी (RD) आदि की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक और स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम जुड़ गया है. इस बैंक का नाम हैं सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक.


बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance FD Rates) ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में 100 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1% की तक की बढ़ोतरी की है. यह नई दरें 24 सितंबर 2022 को लागू हो चुकी है. बैंक 999 दिन की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर यानी 7.49% ऑफर कर रहा है. अगर आप भी बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको अलग-अलग अवधि पर सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance) द्वारा ऑफर किए जाने वाले ब्याज दरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


सामान्य नागरिकों को 2 करोड़ से कम की FD पर मिलने वाला ब्याज दर-



  • 7-14 दिन की एफडी-4.00%

  • 15-45 दिन की एफडी-4.25%

  • 46-90 दिन की एफडी-4.50%

  • 91-6 महीने तक की एफडी- 5.00%

  • 6 से 9 महीने तक की एफडी-5.50%

  • 9 महीने से 1 साल तक की एफडी-6.00%

  • 1 साल से 1 साल 6 महीने तक की एफडी-7.00%

  • 1 साल 6 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी-7.25%

  • 2 साल से 998 दिन की एफडी-7.25%

  • 999 दिन की एफडी-7.49%

  • 31 महीने 27 दिन की एफडी से लेकर 3 साल की एफडी-7.00%

  • 3 से 5 साल की एफडी-6.75%

  • 5 साल की एफडी-6.75%

  • 5 से 10 साल की एफडी-6.00%


सीनियर सिटीजन को 2 करोड़ से कम की FD पर मिलने वाला ब्याज दर-



  • 7-14 दिन की एफडी-4.50%

  • 15-45 दिन की एफडी-4.75%

  • 46-90 दिन की एफडी-5.00%

  • 91-6 महीने तक की एफडी- 5.50%

  • 6 से 9 महीने तक की एफडी-6.00%

  • 9 महीने से 1 साल तक की एफडी-6.50%

  • 1 साल से 1 साल 6 महीने तक की एफडी-7.50%

  • 1 साल 6 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी-7.75%

  • 2 साल से 998 दिन की एफडी-7.75%

  • 999 दिन की एफडी-7.99%

  • 31 महीने 27 दिन की एफडी से लेकर 3 साल की एफडी-7.50%

  • 3 से 5 साल की एफडी-7.25%

  • 5 साल की एफडी-7.25%

  • 5 से 10 साल की एफडी-6.50%


कई बैंक ने बढ़ाया FD रेट्स-
इस समय भारत समेत पूरी दुनिया में महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. इस कारण विश्व भर के रिजर्व बैंक अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार रेपो रेट में इजाफा कर रहा हैं. बैंक ने तीन महीने में कुल मिलाकर 4.00% से रेपो रेट को बढ़ाकर 5.40% तक कर दिया है. इस कारण एफडी रेट्स, सेविंग अकाउंट्स और आरडी रेट्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. पिछले कुछ समय में देश के कई बैंक जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), बंधन बैंक (Bandhan Bank) आदि कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस जारी! कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद क्या सस्ता हो गया तेल?


Credit Utilization: क्या होता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो, जानें क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर