Suzlon एनर्जी से जुड़ी बड़ी खबर, एक साल में ही निवेशकों को कर दिया था मालामाल
क्रिसिल ने साल दूसरी बार सुजलॉन की रेटिंग में सुधार किया है. एजेंसी ने कंपनी की ऑर्डर बुक, डिलीवरी वॉल्यूम और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के बढ़ते अवसरों को ध्यान में रखते हुए इसका आउटलुक पॉजिटिव रखा है.
Suzlon Share News: सुजलॉन एनर्जी के शेयर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, क्रिसिल ने कंपनी की वित्तीय स्थिति और मुनाफे को देखते हुए उसकी रेटिंग को 'CRISIL A-' से बढ़ाकर 'CRISIL A' कर दिया है. यह कंपनी के बेहतर प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाता है. आपको बता दें, सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में मंगलवार यानी 31 दिसंबर को तेजी देखने को मिली. शेयर बाजार में यह 62.11 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले दिन के 61.50 रुपये से थोड़ा ऊपर था.
सुजलॉन का रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले एक साल में 62% और दो साल में 482% का रिटर्न दे चुके हैं. इस साल 12 सितंबर को सुजलॉन का शेयर 86.04 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया था, जबकि 14 मार्च को यह 35.49 रुपये के 52 वीक लो पर था. इस समय इसका मार्केट कैपिटल 84,381 करोड़ रुपये के आसपास है. कंपनी के शेयरों का बीटा 1 है, जो इसके अच्छे प्रदर्शन को दिखाता है. हालांकि, फिलहाल सुजलॉन अपने 10, 20, 50 और 200 दिनों के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है.
क्रिसिल ने बढ़ाई रेटिंग
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने इस साल दूसरी बार सुजलॉन एनर्जी की रेटिंग में सुधार किया है. रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की ऑर्डर बुक, डिलीवरी वॉल्यूम और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के बढ़ते अवसरों को ध्यान में रखते हुए इसका आउटलुक पॉजिटिव रखा है. एजेंसी का मानना है कि कंपनी के अच्छे ऑर्डर और मुनाफे में बढ़त से इसका ओवरऑल क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत होगा.
कंपनी क्या कर रही है
सुजलॉन एनर्जी ग्रीन एनर्जी सेक्टर की बड़ी कंपनी है, कंपनी मुख्य रूप से विंड टर्बाइन बनाती है. इसके साथ ही यह सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस भी देती है. पिछले 29 वर्षों में, कंपनी ने 17 देशों में 20 गीगावाट से अधिक विंड एनर्जी परियोजनाएं स्थापित की हैं. 30 सितंबर, 2024 तक, कंपनी के पास ऑपरेशन और मेंटेनेंस बिजनेस के तहत 15 गीगावाट की स्थापित फ्लीट थी.
भविष्य की संभावनाएं क्या हैं
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी से हो रहे विकास और सुजलॉन के मजबूत मैनेजमेंट के चलते कंपनी की ग्रोथ आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. क्रिसिल के रेटिंग में सुधार और निवेशकों का भरोसा इसे आने वाले समय में और ऊंचाई पर ले जा सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Small Savings Scheme: नए साल से पहले सरकार ने दिया बड़ा झटका, स्माल सेविंग स्कीम से जुड़ी बड़ी खबर