Silicon Valley Bank Crisis: अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद से बैंक के ग्राहकों का दोबारा विश्वास जीतने के लिए सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम मेयोपोलोस (Silicon Valley Bridge Bank New CEO Tim Mayopoulos) ने बैंक के ग्राहकों को बैंकिंग व्यवस्था में विश्वास वापस लौटाने के लिए एक ईमेल किया. उन्होंने अपने मेल में ग्राहकों से कहा कि वह बैंक को अपना डिपॉजिट बेस बनाने में मदद करें. इसके लिए वह अपने पैसों को बैंक में ही जमा रहने दें. इसके साथ ही जिन ग्राहकों ने अपने पैसे बैंक से निकाल लिए हैं वह उन पैसों को दोबारा खाते में जमा कर दें. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार टिम मेयोपोलोस ने अपने ग्राहकों को यह ईमेल करके बैंक पर विश्वास दोबारा बहाल की करने की कोशिश की है.
बैंक ने दोबारा शुरू किया काम
इसके साथ ही मेयोपोलोस ने यह भी कहा कि बैंक अब सामान्य रूप से कामकाज कर रहा है. ग्राहक आसानी से बैंक में जाकर लोन, क्रेडिट सुविधाओं के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही सीईओ ने आगे यह भी लिखा कि अगर किसी व्यक्ति या फर्म ने पिछले एक हफ्तों में अपने पैसे बैंक से निकाले हैं तो हम उन्हें पैसे दोबारा जमा करने का आग्रह करते हैं. इन पैसों से बैंक को अपने डिपॉजिट बेस मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक नये ग्राहकों के लिए भी बिल्कुल तैयार है. गौरतलब है कि 09 मार्च को ग्राहकों के बीच अफरातफरी मच गई थी. ऐसे में केवल एक दिन में भी लोगों ने कुल 42 अरब डॉलर की निकासी बैंक से कर ली थी. इसके बाद 10 मार्च को बैंक को रेगुलेटर्स द्वारा जब्त कर लिया गया था.
कई बिजनेसमैन ने SVB पर जताया भरोसा
अमेरिका के कई बड़े उद्योगपतियों ने सिलिकॉन वैली बैंक पर अपना भरोसा जताया है. General Catalyst के सीईओ हेंमत तनेजा द्वारा साझा किए गए एक बयान में ग्रुप ने यह सिफारिश की है कि पोर्टफोलियो कंपनियां अपनी कुल जमा पूंजी का 50 फीसदी हिस्सा कम से कम से कम सिलिकॉन वैली बैंक में जमा करें. ग्रुप ने अपने अधिकारिक बयान में कहा कि SVB सबसे सुरक्षित बैंकों में से एक है. बता दें कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम मेयोपोलोस ने यह भी कहा है कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने बैंक में जमा राशि के इंश्योरेंस कैप को भी हटा दिया है. ऐसे में ग्राहक जितनी राशि भी बैंक में जमा करेंगे उन सभी को इंश्योरेंस द्वारा कवर दिया जाएगा.
SVB के पास है कुल 209 अरब डॉलर की संपत्ति
बता दें कि सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है. यह बैंक ज्यादातर लोन टेक कंपनियों को ही देता है. पिछले कुछ महीनों में टेक कंपनियों के खराब प्रदर्शन के कारण बैंक पर बहुत बुरा असर पड़ा है. बैंक के पास ग्राहकों और अलग-अलग टेक कंपनियों का 209 असर डॉलर की जमा राशि थी. 2008 के वित्तीय संकट के बाद यह अबतक का सबसे बड़ा बैंक संकट है.
ये भी पढ़ें-