Budget 2025: होमबायर्स को राहत, SWAMIH Fund के तहत 40000 अटके हुए घरों को बनाएगी सरकार
केंद्र सरकार ने नवंबर 2020 में रियल एस्टेट क्षेत्र में अटकी पड़ी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद देने के इरादे से 25,000 करोड़ रुपये के साइज का स्वामिह फंड तैयार किया था.

SWAMIH Fund: ऐसे होमबायर्स जो लंबे समय से अपने सपनों के आशियाने के बनकर तैयार होने और उसके पजेशन मिलने का इंतजार कर रहे हैं उन्हें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी सौगात बजट में दी है. 40000 अटके और लटके हुए अधूरे बने घरों को पूरा करने का वित्त मंत्री ने बजट में एलान किया है. इस योजना के पहले फेज में तहत अब तक 50000 घरों को पूरा किया जा चुका है और होमबायर्स को उनके घर की चाबी दी जा रही है. इस प्रोजेक्ट को सरकार द्वारा बनाये गए स्वामिह फंड यानि (Special Window for Affordable & Mid-Income Housing Fund) से तैयार किया गया है.
2020 में सरकार ने SWAMIH Fund किया लॉन्च
केंद्र सरकार ने नवंबर 2020 में रियल एस्टेट क्षेत्र में अटकी पड़ी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद देने के इरादे से 25,000 करोड़ रुपये के साइज का स्वामिह फंड (Special Window for Affordable & Mid-Income Housing Fund) तैयार किया था. अफोर्डेबल और मध्यम-आय वर्ग आवासीय परियोजनाओं के लिए इस निवेश कोष से देश भर में 50000 से अधिक अटकी हुई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का काम पूरा किया जाजा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

