PM Swanidhi Yojana: टेलीकॉम और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि सरकार साल 2023 में डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से रेहड़ी-पटरी वालों को 5,000 रुपये तक की माइक्रो लोन फैसिलिटी देने पर खास जोर देगी. अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, "2023 में रेहड़ी-पटरी वालों की 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक माइक्रो लोन की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरल तरीके से लोन फैसलिटी मुहैया करने पर खास ध्यान दिया जाएगा."


हरेक नागरिक को डिजिटल रूप से जोड़ने पर काम हो रहा- अश्विनी वैष्णव


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक नागरिक को डिजिटल रूप से जोड़ने के लिए देश के सभी हिस्सों तक 4जी और 5जी टेलीकॉम सेवाएं पहुंचाने को लगभग 52,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. रेल मंत्री ने कहा कि देश इस साल स्वदेशी रूप से विकसित 4जी और 5जी टेक्नॉलॉजी को लागू होते देखेगा. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार देश में बहुत जल्द एक इलेक्ट्रॉनिक चिप मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी.


2024 तक बढ़ी पीएम स्वनिधि योजना की आखिरी तारीख


अभी पिछले महीने दिसंबर में ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को दिसबंर 2024 तक बढ़ा दिया गया है. पहले इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 तक थी. इस योजना के तहत छोटा व्यवसाय करने वाले और स्ट्रीट वेंडरों को लोन (Loan For Street Vender) दिया जाता है. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी.


स्वनिधि योजना के बारे में जानें


प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना को माइक्रो लोन फैसिलिटी के रूप में जून 2020 में शुरू किया गया था. इस योजना का मकसद कोविड-19 महामारी के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए रेहड़ी पटरी वालों को सशक्त बनाना है.


ये भी पढ़ें


Jack Ma: कभी एशिया के सबसे धनवान शख्स थे जैक मा, अब लगा बड़ा झटका- Ant group भी हाथ से निकला