Swiggy Employee: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी को एक छोटे कर्मचारी ने तगड़ा नुकसान पहुंचाया है. स्विगी के अनुसार, इस पूर्व जूनियर कर्मचारी ने उसके साथ 33 करोड़ रुपये का हेरफेर किया है. आईपीओ की तैयारी कर रही स्विगी के लिए यह तगड़ा झटका है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. स्विगी ने इस कर्मचारी का नाम नहीं बताया है. उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा रहा है. हालांकि, एक छोटे से कर्मचारी द्वारा इतना बड़ा घपला करने से कंपनी के प्रशासन पर सवालिया निशान लग गए हैं. 


पूर्व कर्मचारी ने स्विगी की सब्सिडियरी के साथ किया घपला 


स्विगी के अनुसार, यह गबन उसकी एक सब्सिडियरी के साथ 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष तक हुआ है. सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पूर्व कर्मचारी ने उनके साथ कुल 32.67 करोड़ रुपये का हेरफेर किया है. इसकी जानकारी लगने के बाद कानूनी प्रक्रिया की मदद ली जा रही है. जोमाटो की मुख्य प्रतिद्वंदी स्विगी के लिए यह बुरी खबर है. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि इतनी बड़ी कंपनी को एक छोटा सा कर्मचारी कैसे इतना बड़ा धोखा दे सकता है. 


10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा स्विगी का आईपीओ 


स्विगी ने हाल ही में आईपीओ लाने के लिए आईपीओ के पेपर मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास जमा कर दिए थे. अप्रैल में दाखिल किए गए दस्तावेज के अनुसार, वह आईपीओ लाने के लिए कोंफिडेंशिअल रूट (Confidential Route) का इस्तेमाल करने वाली है. कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 10,414 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें से 3,750 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और ऑफर फॉर सेल के जरिए 6,664 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. 


कंपनी को वित्त वर्ष 2024 में 2,350 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा


स्विगी को वित्त वर्ष 2024 में 2,350 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. हालांकि, कंपनी अपना घाटा 44 फीसदी कम करने में सफल रही है. उसे वित्त वर्ष 2023 में करोड़ रुपये का 4,179 शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी 36 फीसदी बढ़कर 11,247 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले यही आंकड़ा 8,265 करोड़ रुपये रहा था. स्विगी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू भी 26 फीसदी बढ़कर 4.2 अरब पर पहुंच गई है. स्विगी ने बताया है कि इंस्टामार्ट (Instamart) का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है.


ये भी पढ़ें 


India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार ऑलटाइम हाई पर, गोल्ड रिजर्व में भी आया उछाल, RBI ने जारी किया आंकड़ा