Swiggy IPO: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के मेगा-आईपीओ की निराशाजनक लिस्टिंग और शेयर बाजार में पिछले एक महीने से जारी उठापटक के बाद आईपीओ लाने वाली कंपनियां बेहद सतर्क हो गई हैं. ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने बिगड़े सेंटीमेंट और उतार-चढ़ाव के चलते आईपीओ में कंपनी के वैल्यूएशन को 10-16 फीसदी तक घटाने का फैसला किया है.
स्विगी नवंबर 2024 में आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है. पहले आईपीओ के जरिए कंपनी ने 15 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन हासिल करने का लक्ष्य तय किया था. लेकिन अब कंपनी 12.5-13.5 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. स्विगी आईपीओ के जरिए 1.4 बिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है जो कि साल 2024 में हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ के बाद भारतीय शेयर बाजार में दस्तक देने वाली दूसरी सबसे बड़ी आईपीओ होगी.
पिछले एक महीने से शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखी गई है. विदेशी निवेशकों ने केवल अक्टूबर 2024 में 90000 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच डाले. उसपर से हुंडई मोटर इंडिया की खराब लिस्टिंग ने स्विगी को अपना वैल्यूएशन घटाने को मजबूर कर दिया है. अब स्विगी ये सुनिश्चित करना चाहती है आईपीओ में वो कंपनी का वैल्यूएशन इस प्रकार तय करे जिससे इंवेस्टर्स को आईपीओ की लिस्टिंग पर बेहतर रिटर्न मिल सके. हुंडई मोटर इंडिया ने अपने आईपीओ में 1960 रुपये इश्यू प्राइस तय किया था और लिस्टिंग वाले दिन शेयर 7.2 फीसदी की गिरावट के साथ घटकर 1820 रुपये के करीब क्लोज हुआ.
रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों पर 13 नवंबर 2024 को हो सकती है और उसके ठीक पहले वाले हफ्ते में कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करेगी. सितंबर 2024 के आखिर में शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी ने स्विगी को अपना ऑब्जर्वेशन लेटर जारी कर दिया था. स्विगी इंडिया ने अप्रैल 2024 में आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया था. स्विगी ने रेगुलेटर के पास अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर भी दाखिल किया था जिसके मुताबिक कंपनी 3750 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू यानि नए शेयर्स जारी कर जुटाएगी साथ में ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए 6000 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना है.
ये भी पढ़ें