Swiggy: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) आने वाले हफ्ते में अपने आईपीओ को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. स्विगी अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज सेबी के पास 2 से 3 दिन में जमा कर सकती है. स्विगी आईपीओ (Swiggy IPO) का साइज एक अरब डॉलर (8300 करोड़ रुपये) हो सकता है. आईपीओ मार्केट में निवेशकों सकारात्मक रुख को देखते हुए स्विगी अब और देरी करने के मूड में नहीं है. कंपनी अपनी प्रतिद्वंदी जोमाटो (Zomato) को कड़ी टक्कर देने के लिए जल्द से जल्द लिस्टिंग के मूड में है. जोमाटो के शेयर पिछले कुछ समय में जबरदस्त तरीके से उछले हैं. 


1 अरब डॉलर हो सकता है आईपीओ का साइज 


बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी अगले हफ्ते किसी भी दिन आईपीओ से जुड़े ऐलान कर सकती है. उसे उम्मीद है कि सेबी (SEBI) से मंजूरी जल्द मिल जाएगी. मंजूरी मिलते ही कंपनी आईपीओ की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर देगी. इस बारे में कंपनी लगभग पूरी तैयारी कर चुकी है. यह इस साल के सबसे बड़े आईपीओ में गिना जाएगा. अभी तक ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का आईपीओ सबसे बड़ा माना जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आईपीओ का साइज लगभग 1 अरब डॉलर होगा. हालांकि, इसमें बदलाव हो सकता है. कंपनी को स्टॉक मार्केट का रुख पॉजिटिव लग रहा है. हाल ही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को मिले समर्थन से भी स्विगी उत्साहित है. 


जोमाटो ने पब्लिक लिस्टिंग में मार ली है बाजी 


स्विगी की स्थापना साल 2014 में हुई थी. इसने लगभग 1.5 लाख रेस्टोरेंट से पार्टनरशिप की हुई है, जिनकी मदद से कंपनी देशभर में फूड डिलीवरी करती है. इसका मुख्य कम्पटीशन जोमाटो से है, जो कि पब्लिक लिस्टिंग में पहले ही बाजी मार चुकी है. स्विगी ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट (Instamart) का अधिग्रहण कुछ समय पहले किया था. इसके बाद से उसे अमेजन इंडिया (Amazon India) और टाटा ग्रुप (Tata Group) की बिगबास्केट (BigBasket) से भी चुनौती मिल रही है. 


हुंडई और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भी लाने जा रहीं आईपीओ 


सॉफ्टबैंक ग्रुप (SoftBank Group) द्वारा समर्थित कंपनी स्विगी को आईपीओ लाने के लिए यह सबसे उचित समय लग रहा है. ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार, देश की आर्थिक तरक्की और ग्लोबल इनवेस्टर्स के सपोर्ट के चलते इस साल अब तक आईपीओ लिस्टिंग से कंपनियों ने करीब 7.8 अरब डॉलर जुटाए हैं. आने वाले महीनों में हुंडई मोटर कंपनी (Hyundai Motor IPO) भारत का सबसे बड़ा आईपीओ ला सकती है. इसके अलावा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics IPO) ने अपने भारतीय कारोबार की संभावित लिस्टिंग के लिए बैंकों को चुन लिया है. कंपनी का आईपीओ 1.5 अरब डॉलर का हो सकता है.


ये भी पढ़ें 


Bajaj Housing Finance GMP: बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के जीएमपी में भारी गिरावट, कल लिस्टिंग पर रहेगी सबकी नजर