Swiggy IPO Listing: स्विगी 8 फीसदी के उछाल के साथ 420 रुपये पर हुआ लिस्ट, इस ब्रोकरेज हाउस ने दी स्टॉक खरीदने की सलाह
Swiggy Share Price: 420 रुपये पर लिस्ट होने के बाद फिलहाल शेयर 399 रुपये पर कारोबार कर रहा है और कंपनी का मार्केट कैप 89,123 करोड़ रुपये हो गया है.
Swiggy IPO Listing: ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी 8 फीसदी के उछाल के साथ 420 रुपये पर लिस्ट हुआ है. कंपनी ने 390 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से पैसे जुटाये थे. एनएसई पर स्विगी 7.69 फीसदी के प्रीमियम पर 420 रुपये पर लिस्ट हुआ है. जबकि बीएसई पर 5.64 फीसदी के उछाल के साथ 412 रुपये पर स्विगी की लिस्टिंग हुई है.
स्विगी पर आ गया ब्रोकरेज रिपोर्ट
स्विगी की लिस्टिंग पर स्टॉक को लेकर दो ब्रोकरेज रिपोर्ट भी सामने आए हैं. जेएम फाइनेंशियल ने 470 रुपये के टारगेट के लिए स्विगी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा, फूड डिलिवरी में दो कंपनियों के दबदबे होने के चलते ग्रोथ और मुनाफा लगातार बढ़ता रहेगा. स्विगी के इंस्टमार्ट के आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में स्विगी में अपसाइड देखने को मिल सकता है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने कहा, उसे जोमैटो और स्विगी में किसी एक को चुनना होगा तो वे जोमैटो को चुनेंगे. हालांकि Macquarie ने 325 रुपये के टारगेट के लिए स्टॉक को बेचने की सलाह दी है.
स्विगी महज 3.59 गुना सब्सक्राइब
स्विगी ने आईपीओ के जरिए 11700 करोड़ रुपये जुटाये हैं. 11,700 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4500 करोड़ रुपये नए शेयर्स जारी कर जुटाया गया है जबकि 6800 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए जुटाया गया है. बाजार में लगातार विदेशी निवेशकों की बिकवाली से मूड खराब होने के चलते स्विगी का आईपीओ महज 3.59 गुना ही भर सका. स्विगी का आईपीओ 6-8 नवंबर 2024 तक खुला हुआ था.
जोमैटो के मुकाबले फीकी शुरुआत
स्विगी की अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो के मुकाबले स्टॉक एक्सचेंज पर फीकी लिस्टिंग हुई है. जोमैटो ने 76 रुपये के इश्यू प्राइस पर पैसे जुटाये थे और 53 फीसदी के उछाल के साथ स्टॉक की लिस्टिंग हुई थी. फिलहाल जोमैटो का शेयर 257 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि पिछले सवा तीन सालों में जोमैटो ने अपने शेयरधारकों को 240 फीसदी के करीब मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
ये भी पढ़ें