Swiggy SNACC: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने एक नया एप लॉन्च कर दिया है. इस एप का नाम है SNACC. ये ऐप ताजा खाना, पीने के पदार्थ (बेवरेजेस) और क्विक बाइट्स जैसे स्नैक्स केवल 15 मिनट में आपके घर या आप तक पहुंचाएगा. स्विगी के लिए ये एप नई दिशा लेकर आया है क्योंकि अभी तक स्विगी की सभी पेशकश या सर्विसेज एक ही एप के अंतर्गत आती रही हैं, जैसे कि फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स के लिए स्विगी इंस्टामार्ट, हाइपरलोकल डिलीवरी या डाइनिंग आउट के ऑप्शन सभी एक ही एप के तहत आते हैं.


7 जनवरी, मंगलवार से लाइव है SNACC


SNACC एप को देखने पर पता चलता है कि ये 7 जनवरी से लाइव हो चुका है. इसके लुक की बात करें तो ये एक ब्राइट फ्लोरिसेंट हरे रंग के बैकग्राउंड के साथ है जिस पर डार्क ब्लू रंग से टैक्स्ट आदि लिखे हैं.


कहां लॉन्च हो चुकी है स्विगी की SNACC


स्विगी ने अपने होम बेस यानी बेंगलुरु से इस एप की सर्विसेज की शुरुआत की है और इसको जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में बढ़ाया जाएगा. स्विगी की अपनी SNACC एप को अन्य रीजन में भी जल्द लाने की योजना है, ऐसा सूत्रों के हवाले से पता चला है.


क्विक कॉमर्स से फूड डिलीवरी बिजनेस को अलग कर रही कंपनियां


ब्लिंकिट के बिस्ट्रो, जेप्टो के कैफे एंड स्विश जैसे सभी बड़े खिलाड़ी अपने-अपने ऐप को दो भागों में कर रही हैं या दोगुना कर रही हैं. इसमे खास तौर पर क्विक कॉमर्स से फूड डिलीवरी के कारोबार को अलग किया जा रहा है. दरअसल कंपनियां रैपिड फूड डिलीवरी के बाजार में जल्दी से जल्दी अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती हैं जिससे कि इस क्षेत्र में बढ़ते यूजर्स बेस को अपने पक्ष में किया जा सके. 


क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे ब्लिंकिट जिसका स्वामित्व जोमैटो के पास है और जेप्टो..अपने फूड डिलीवरी बिजनेस के लिए अलग-अलग एप लॉन्च कर रही हैं. इसके जरिए अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने के साथ साथ इनका लक्ष्य है कि क्विक कॉमर्स से फूड डिलीवरी बिजनेस को अलग तरीके से ऑपरेट किया जा सके और ज्यादा बड़े पैमाने पर कारोबार को फैलाया जा सके.


ये भी पढ़ें


सोना ही सोना: 2024 में RBI ने खरीदा बेशुमार गोल्ड, बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का खरीदार