स्विगी से खाना मंगाते हैं तो क्या जल्द ही लग सकती है ज्यादा प्लेटफॉर्म फीस? जानिए खबर
Swiggy Platform Fees: एक रिपोर्ट के मुताबिक अपनी प्लेटफॉर्म फीस में संभावित इजाफा करने के लिए स्विगी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.
![स्विगी से खाना मंगाते हैं तो क्या जल्द ही लग सकती है ज्यादा प्लेटफॉर्म फीस? जानिए खबर Swiggy may double platform fees before launching of its IPO know full news स्विगी से खाना मंगाते हैं तो क्या जल्द ही लग सकती है ज्यादा प्लेटफॉर्म फीस? जानिए खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/d13b313a2330f82abf26bc8f20d359e41706003843233121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swiggy: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी के आईपीओ आने की खबरें लंबे समय से हैं. इसको लाने से पहले ही कंपनी एक ऐसा फैसला लेने जा रही है जो कि इससे खाना मंगाने वाले ग्राहकों पर सीधा असर डालेगा. आईपीओ लाने की तैयारियों के बीच स्विगी अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने की तैयारी कर रही है. स्विगी इस समय प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर 5 रुपये प्रति ऑर्डर ले रही है जिसे सीधा दोगुना करने की तैयारी है और इसे बढ़ाकर 10 रुपये किया जा सकता है. मनीकंट्रोल डॉटकॉम में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अपनी प्लेटफॉर्म फीस में संभावित इजाफा करने के लिए स्विगी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.
स्विगी पर मौजूदा प्लेटफॉर्म फीस 5 रुपये
खबरें मिली हैं कि एक छोटे यूजर वर्ग के ऊपर इसकी टेस्टिंग चल रही है और इसे कंपनी की सोची-समझी कारोबारी रणनीति के तहत लिया गया कदम माना जा सकता है. ये ठीक वैसा ही है जब अप्रैल 2023 में स्विगी ने 2 रुपये प्रति यूजर की नॉमिनल फीस लेनी शुरू की थी जिसे कुछ कस्टमर पर लागू किया गया था और बाद में इसे बढ़ाकर सभी ग्राहकों पर लागू कर दिया गया था. इस समय स्विगी पर मौजूदा प्लेटफॉर्म फीस 5 रुपये है.
स्विगी इंस्टामार्ट पर ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं
ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए स्विगी ने स्विगी इंस्टामार्ट का प्लेटफॉर्म लॉन्च किया हुआ है और इसके हर ऑर्डर पर भी कंपनी एक निश्चित रुपये के ऑर्डर के बाद डिलीवरी चार्ज नहीं लेती है. अमू्मन ये डिलीवरी चार्ज फ्री सुविधा 199 रुपये के मिनिमम ऑर्डर पर मिलती है.
जानिए स्विगी के प्रवक्ता ने क्या कहा है
मनीकंट्रोल के मुताबिक स्विगी के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा नहीं किया है और निकट अवधि में कोई बड़ी बढ़ोतरी करने की योजना नहीं है. हम हमेशा अपने कस्टमर्स की पसंद को समझने के लिए एक्सपेरीमेंट करते रहते हैं. ये एक छोटा प्रयोग था और अगर ये हमारे ग्राहकों को सुविधा देने के लक्ष्य को सबसे अच्छी तरह पूरा नहीं करेगा तो हम शायद इसे भविष्य में आगे नहीं बढ़ाएंगे.
फूड डिलीवरी ऐग्रीगेटर्स को करना पड़ रहा है चुनौतियों का सामना
फूड डिलीवरी करने वालों को बाजार की धीमी ग्रोथ का सामना करना पड़ रहा है जिससे कि स्विगी को भी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें
सरकार ने सोने-चांदी के इंपोर्ट पर बढ़ाई ड्यूटी, जानें सोने की कीमतों पर क्या होगा असर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)