Swiggy Scenes: जोमैटो के गढ़ पर स्विगी के धावा बोलने की तैयारी है. एक खास मोर्चे पर जोमैटो को पछाड़ने के लिए स्विगी ने दूर की योजना बनाई है. यह मोर्चा शो-टिकटिंग प्लेटफॉर्म का है. जोमैटो अपने शो-टिकटिंग प्लेटफॉर्म डिस्ट्रिक्ट के जरिये कई इवेंट्स के टिकट कस्टमर को मुहैया कराता है. डिस्ट्रिक्ट के जवाब में स्विगी ने Scenes प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इसके जरिये फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में 55 और बेंगलुरू में 48 इवेंट्स के शो-टिकट मुहैया कराने की तैयारी है. Scenes अभी दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू और मुंबई के कार्यक्रमों के टिकट अपने प्लफॉर्म के जरिये उपलब्ध कराएगा. इनमें नए साल के जश्न, क्रिसमस पार्टियां और लाइव संगीत शो शामिल हैं. पहले भी स्विगी अपने डाइनिंग प्लेटफ़ॉर्म डाइनआउट के जरिये बुक माय शो के साथ मिलकर लाइव इवेंट टिकटिंग की सर्विस दे रहा था. जोमैटो और स्विगी इस तरह के कई वर्टिकल में एक दूसरे को कंपीटिशन दे रहे हैं. 


जोमैटो भी अपने इवेंट स्पेस का कर रहा विस्तार


ज़ोमैटो के इवेंट शो प्लटफॉर्म डिस्ट्रिक्ट की लॉन्चिंग के तुरंत बाद स्विगी के scenes  की लॉन्चिंग से लड़ाई खत्म नहीं हुई है. जोमैटो अपने इवेंट स्पेस का विस्तार करने में अब लग गया है. जोमैटो की ओर से इवेंट-टिकटिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम इनसाइडर का अधिग्रहण करने के बाद वह इस खेल का बड़ा खिलाड़ी बन गया है. 


लॉयल यूजर बनाने पर है दोनों का फोकस 


जोमैटो और स्विगी के बीच मुनाफे के विस्तार के लिए अब कारोबारी घमासान लॉयल यूजर बनाने को लेकर है. इसके लिए दोनों ही कंपनियां मेंबरशिप पर फोकस कर रही हैं. ज़ोमैटो खुद को रोज़मर्रा की सुविधाओं पर खर्च करने वाले कस्टमर्स के लिए डिफ़ॉल्ट प्लेटफ़ॉर्म के रूप में स्थापित करने पर जोर दे रहा है. स्विगी और जोमैटो के इस घमासान में ज़ोमैटो अभी भी स्विगी पर बढ़त बनाए हुए है. आगे देखना यह है कि यह लड़ाई कहां तक जाती है. इनमें केवल कंपनियां ज्यादा फायदा उठाती है या कांपीटिशन के कारण सुविधाएं भी किफायती होती हैं और बेहतरी का लाभ ग्राहकों को भी मिल पाता है या नहीं. 


ये भी पढ़ें: 


Udaan Yatri Cafe: एयरपोर्ट पर अब चाय, कॉफी, पानी की नहीं देनी होगी 10 गुनी कीमत, भारत सरकार ने उठाया ये कदम