Swiggy IPO: स्विगी ने 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड, 6-8 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
Swiggy IPO Price Band: स्विगी 390 रुपये के इश्यू प्राइस पर आईपीओ के जरिए 11700 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.
![Swiggy IPO: स्विगी ने 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड, 6-8 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन Swiggy Sets IPO Price Band Between 371 to 390 Rupees Per Share IPO Opens till 6 to 8 November 2024 Swiggy IPO: स्विगी ने 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड, 6-8 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/28/5a2b4f5055b890a8f8a6f43c5e21b4201730120429451267_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर लिया है. कंपनी ने 6 नवंबर 2024 को खुलने जा रहे आईपीओ के लिए 371-390 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है. स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 को खुलेगा और निवेशक 8 नवंबर 2024 तक इस आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे.
371-390 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड!
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी 390 रुपये के इश्यू प्राइस पर आईपीओ में 11,700 करोड़ रुपये जुटाएगी. प्रोसस (Prosus) और सॉफ्टबैंक (Softbank) समर्थित स्विगी का आईपीओ 6 - 8 नवंबर तक खुला रहेगा. 5 नवंबर को एंकर निवेशकों (Anchor Investors) के आवेदन के लिए आईपीओ खुला रहेगा. स्विगी के आईपीओ का साइज 11,700 करोड़ रुपये है जिसमें 4500 करोड़ रुपये नए शेयर्स जारी कर जुटाएगी जबकि बाकी बचा रकम में 6800 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए जुटाया जाएगा.
11.3 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन है टारगेट
इश्यू प्राइस के हिसाब से कंपनी ने 11.3 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन का लक्ष्य लेकर चल रही है. पहले कंपनी 15 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन का टारगेट लेकर चल रही थी. लेकिन हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के मेगा-आईपीओ की निराशाजनक लिस्टिंग और शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले एक महीने से जारी उठापटक के बाद स्विगी ने अपनी आईपीओ का वैल्यूएशन को घटा दिया है. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के 27856 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद साल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में दस्तक देने वाली दूसरी सबसे बड़ी आईपीओ होगी. स्विगी की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों पर 13 नवंबर 2024 को हो सकती है. सितंबर 2024 में शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने स्विगी को आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी दी थी.
क्रिकेटर से लेकर फिल्मी हस्तियों ने किया निवेश
स्विगी के आईपीओ लॉन्चिंग से पहले क्रिकेट से कई फिल्मी हस्तियों ने स्विगी के शेयर खरीदें हैं जिसमें बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर टीम इंडिया के मिस्टर डिपेंडेबल रहे राहुल द्रविड़ निवेश कर चुके हैं. इसके अलावा माधुरी दीक्षित, करण जौहर ने भी आईपीओ के आने से पहले स्विगी के शेयर खरीदे हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल भी स्विगी में हिस्सेदारी खरीद चुके हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)