Swiggy Share Price: बुधवार 13 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के बावजूद स्टॉक एक्सचेंज पर ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी की शानदार लिस्टिंग हुई. 390 रुपये के इश्यू प्राइस वाला स्विगी का स्टॉक 19.43 फीसदी के उछाल के दिन में 465.80 रुपये के हाई पर जा पहुंचा. स्विगी के लिस्टिंग के पहले ही दिन कई देसी-विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक को लेकर अपना कवरेज रिपोर्ट भी जारी किया. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी का मानना है कि लंबी अवधि में स्विगी का स्टॉक 700 रुपये तक जा सकता है. यानि मौजूदा लेवल से स्टॉक में 53 फीसदी तक की तेजी आ सकती है.
700 रुपये है फेयर वैल्यू
मैक्वायरी (Macquarie) का मानना है कि स्विगी को जोमैटो की सफलता तक पहुंचने के लिए तेजी के साथ ग्रोथ दिखाना होगा. मैक्वायरी के एनालिस्टों का कहना है कि वे जोमैटो से ज्यादा स्विगी को तवज्जो दे रहे हैं. हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने छोटी अवधि के लिए स्टॉक का 325 रुपये का टारगेट दिया था जो कि इश्यू प्राइस से कम है लेकिन लंबी अवधि के लिए 700 रुपये का टारगेट दिया गया है. मैक्वायरी ने अपने रिसर्च नोट में कहा, 700 रुपये स्विगी के लिए फेयर वैल्यू है.
HDFC सिक्योरिटीज की स्टॉक जोड़ने की सलाह
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने भी स्विगी पर अपना कवेरज रिपोर्ट जारी किया है. ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों से स्विगी के स्टॉक को जोड़ने की सलाह देते 430 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. हालांकि स्विगी का शेयर इसके ऊपर 456 रुपये पर है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक स्विगी एक समय मार्केट लीडर था लेकिन फूड डिलिवरी कारोबार में कंपनी जोमैटो से 4-6 तिमाही पीछे है.
जेएम फाइनेंशियल भी बुलिश
जेएम फाइनेंशियल ने भी निवेशकों को स्विगी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने 470 रुपये का टारगेट दिया है यानि इश्यू प्राइस से 20य5 फीसदी ऊपर. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक फूड डिलिवरी में दो कंपनियों के केवल होने के चलते ग्रोथ और मुनाफा आता रहेगा. क्विक कॉमर्स इंस्टमार्ट में ग्रोथ की अपार संभावनाएं है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक खपत से जुड़े बड़े नामों में स्विगी सबसे तेज गति से विकास करने वाली कंपनी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें