डोर टू डोर फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) के शेयर भागने को तैयार हैं. निवेशकों के लिए इसमें कमाई का अच्छा मौका है. हाल ही में लिस्ट हुई स्विगी के शेयरों में सोमवार की सुबह चार फीसदी का उछाल देखने को मिला. वहीं, आज भी स्विगी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. अब, अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज हाऊस CLSA ने उम्मीद जताई है कि स्विगी के शेयर 32 फीसदी तक चढ़ सकते हैं.


इतने रुपये तक जा सकता है शेयर


सीएलएसए ने फूड डिलिवरी के साथ ही किराना सामानों की डिलीवरी करने वाली इस कंपनी के शेयरों में काफी वृद्धि की आशा जताई है. ब्रोकरेज फर्म ने 32 फीसदी की भारी बढ़त की उम्मीद के साथ ही निवेशकों के लिए 708 रुपये का आउटर परफॉर्म कॉल जारी किया है. इसका मतलब है कि निवेशकों को सलाह है कि कमाई करने के लिए स्विगी के शेयरों में निवेश फायदे का सौदा है.


फिर भी जोमैटो से पीछे रहने का रुझान


स्विगी के शेयरों में उछाल की संभावना के बावजूद इसके फूड सर्विस डिलीवरी क्षेत्र की नंबर वन कंपनी जोमैटो से पीछे रहने का ही रुझान है. इस बारे में सीएलएसए का मानना है कि यह अंतर स्विगी के वैल्यूएशन और कीमत में अंतर के कारण है. इस ब्रोकरेज हाऊस को उम्मीद है कि भारत में क्विक कॉमर्स यानी तेज डिलीवरी अगले तीन साल में 6 गुना तक बढ़ सकती है. 


स्विगी को इसका सबसे अधिक फायदा मिलेगा. आपको बता दें, सोमवार की सुबह स्विगी के शेयर 553 रुपये 65 पैसे पर थे. जो पिछले सत्र के बंद भाव की तुलना में 3.13 फीसदी अधिक था. ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि स्विगी अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी जौमेटो के साथ शेयर बाजार में मुकाबला करने को तैयार है. 


पिछली तिमाही में 30 फीसदी बढ़ी आमदनी


स्विगी की आमदनी जुलाई-सितंबर की तिमाही में 30 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल इसी अवधि में यह 2763 करोड़ 30 लाख रुपये थी. जो इस साल बढ़कर 3601 करोड़ 50 लाख रुपये हो गई है.


ये भी पढ़ें: इन 10 देशों की तिजोरी में बंद है सबसे ज्यादा सोना, भारत नहीं ये देश है नंबर 1