Swiggy: स्विगी ने बंद की अपनी ये खास सर्विस, लोगों को होगी दिक्कत-जानें किन शहरों में हुई बंद
Swiggy suspends a Service: देश के कुछ शहरों में स्विगी ने अपनी ये खास सर्विस बंद करने का एलान कर दिया है, जानें कौनसी सर्विस है और किन शहरों में इसे बंद करने की घोषणा की गई है.
Swiggy suspends its Supr Daily Service: Swiggy ने अपनी सुपर डेली (Supr Daily) सर्विस को बंद करने का एलान किया है और इसके पीछे कंपनी ने हो रहे घाटे को प्रमुख कारण बताया है. इस ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी (Online food delievery company) ने जिन 5 शहरों में अपनी सुपर डेली सर्विस को बंद करने की घोषणा की है दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद के नाम हैं.
क्या है सुपर डेली सर्विस
सुपर डेली सर्विस के अंतर्गत स्विगी ने दूध, ग्रॉसरी के साथ रोजाना के जरूरी सामान की डिलीवरी करने की सर्विस मुहैया कराई हुई है. इस सर्विस के लिए कस्टमर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होता है. स्विगी ऐप पर रजिस्टर कराके डेली के सामान के लिए कस्टमर्स कार्ट में सामान डाल सकते हैं और हर सुबह को उन्हें ये सामान मिल जाता है.
कब से नहीं मिलेगी सर्विस और गाहकों के पैसे का क्या होगा
कल गुरुवार यानी 12 मई, 2022 से दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद शहरों में सुपर डेली की सर्विस नहीं मिलेगी. इसके नए ऑर्डर लेने का प्रोसेस 10 मई से बंद कर दिया गया है. जिन ग्राहकों के वॉलेट में पैसे बचे हैं, 5-7 कारोबारी दिन में उनके खाते में रिफंड आ जाएगा-ऐसा कंपनी ने ग्राहकों को भेजे मेल में कहा है.
क्यों बंद करनी पड़ी सर्विस
स्विगी ने देश के 5 बड़े शहरों में सुपर डेली सर्विस बंद करने की घोषणा करने के पीछे हो रहे घाटे को मुख्य वजह बताया है. भेजे गए मेल में कंपनी ने कहा है कि इस चैलेंजिंग माहौल में कॉस्ट और लॉस को कम करने पर फोकस करने के चलते ये सर्विस बंद की जा रही है.
कहां जारी रहेगी सर्विस
कंपनी की ये सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस बेंगलुरु में पहले की तरह जारी रहेगी. कंपनी ने कहा है कि बेंगलुरु में इस सर्विस को बढ़ाने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: इन शहरों में 100 रुपये के पार पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज Fuel के रेट्स