फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के आईपीओ का लंबे समय से चल रहा इंतजार समाप्त होने वाला है. ऐसा कहा जा रहा है कि सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली फूड डिलीवरी कंपनी इसी सप्ताह बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर सकती है.


इतना बड़ा हो सकता है स्विगी का आईपीओ


ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी इसी सप्ताह प्रस्तावित आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल करने पर विचार कर रही है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए बाजार से 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटाने का प्रयास करने वाली है. आईपीओ के संभावित साइज की जानकारी अभी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है. रिपोर्ट में यह दावा मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से किया गया है. सूत्रों का कहना है कि आईपीओ के साइज और टाइमिंग जैसे मुद्दों पर अभी विचार ही चल रहा है. उनमें बदलाव संभव है.


इस सप्ताह खुल रहे हैं 7 नए आईपीओ


स्विगी का आईपीओ ऐसे समय आ रहा है, जब बाजार में शेयर की बिक्री के ऑफर की भीड़ लगी हुई है. दनादन कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं. इस साल अभी तक रिकॉर्ड रफ्तार में आईपीओ लॉन्च हुए हैं और आने वाले दिनों में कई कंपनियां आईपीओ लाने के लिए कतार में खड़ी हैं. इसी सप्ताह बाजार में सात नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं.


बजाज के इस आईपीओ ने बनाए नए रिकॉर्ड


पिछले सप्ताह भी आईपीओ का बाजार व्यस्त रहा था. बजाज ग्रुप के नए आईपीओ ने तो पिछले सप्ताह बाजार में तहलका मचा दिया. बजाज हाउसिंग फाइनेंस को निवेशकों से इतना शानदार रिस्पॉन्स मिला कि सबसे ज्यादा अप्लिकेशन का नया रिकॉर्ड बन गया. उसके बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की आज बाजार पर लिस्टिंग होने वाली है.


कतार में हुंडई और एलजी के आईपीओ


ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक विभिन्न कंपनियां आईपीओ के जरिए बाजार से करीब 7.8 बिलियन डॉलर जुटा चुकी हैं. इस साल अभी कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो सकते हैं. दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंडई अपनी भारतीय इकाई का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. हुंडई इंडिया का आईपीओ का साइज के हिसाब से आईपीओ के बाजार में नया रिकॉर्ड बना सकता है. वहीं हाल ही में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ की खबरें भी सामने आईं. ऐसा कहा जा रहा है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 1.5 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.


ये भी पढ़ें: बाजार पर छा गए ये शानदार शेयर, पिछले 5 दिनों में हर रोज ऊपर निकला भाव