Highest Number of Millionaires: यूरोप में स्थित स्विट्जरलैंड विश्व के सबसे सुंदर देशों में से एक हैं. हर साल दुनियाभर से लाखों से सैलानी यहां घूमने को जाते हैं. फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन के अलावा स्विट्जरलैंड की एक और बेहद खास पहचान है. यहां बड़ी संख्या में करोड़पति रहते हैं. एंटरप्रेन्योर दर्शन ने इस देश के बारे में कुछ बेहद आश्चजनक और दिलचस्प फैक्ट्स शेयर किए हैं.
हर सातवां आदमी है करोड़पति
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एंटरप्रेन्योर दर्शन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए स्विट्जरलैंड के बारे में बेहद रोचक बातें बताई हैं. उन्होंने बताया कि स्विट्जरलैंड में हर सातवां व्यस्क व्यक्ति करोड़पति है. ऐसे में यह अमेरिका से 5 गुना अधिक है. मैंने उनके करोड़पति बनने के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त की है. यहां के लोग कुछ अच्छे फाइनेंशियल तरीकों के कारण करोड़पति बन गए हैं.
स्विट्जरलैंड में लोग कैसे बन रहे करोड़पति
1. घर के बजाय निवेश को देते हैं ज्यादा महत्व
अमेरिका जैसे देशों में युवाओं के बीच अपने घर का चलन बढ़ता जा रहा है. अमेरिका की 65 फीसदी व्यस्क आबादी के पास खुद का घर है. स्विट्जरलैंड में केवल यह आंकड़ा 41 फीसदी है. इस देश में लोग घर खरीदने के लिए भारी निवेश के बजाय अलग-अलग वेल्थ स्कीम्स में पैसे लगाना पसंद करते हैं.
2. बचत के लिए अपनाते हैं खास तरीका
आमतौर पर परिवार महीने के खर्च के बाद जो पैसे बचाते हैं, उन्हें बचत के रूप में रखते हैं. वहीं, आम स्विस परिवार अपने महीने की शुरुआत के साथ ही अपनी कमाई का 20 से 30 फीसदी हिस्सा सेविंग के लिए रख देता है और बाकी बचे पैसों से महीने का खर्च चलाता है.
3. कौशल निवेश को दी जाती है प्राथमिकता
स्विट्जरलैंड में लोग शिक्षा पर प्रमुख रूप से खर्च करते हैं. यहां लोग डिग्री प्राप्त करने के लिए ही नहीं बल्कि कौशल विकसित करने पर अधिक ध्यान देते हैं. औसतन एक स्विस व्यक्ति अपने पर्सनल विकास के लिए अपनी सालाना आय का 5 से 10 फीसदी खर्च करता है. ऐसे में इसका असर उसके सैलरी और काम पर दिखता है.
4. अलग-अलग बैंकों में करते हैं निवेश
स्विस व्यक्ति निवेश के लिए एक खास नीति अपनाते हुए अलग-अलग बैंकों में निवेश करते हैं. वह लोकल बैंकों के साथ अंतरराष्ट्रीय बैंकों के जरिए विदेशी मुद्रा में भी निवेश करना पसंद करते हैं. इसके अलावा स्विस लोग निवेश करते वक्त लंबे अवधि के रिटर्न वाली स्कीम्स में निवेश करना पसंद करते हैं.
5. अलग-अलग स्कीम्स में करते हैं निवेश
इस देश में लोग अलग-अलग बैंकों में निवेश करने के साथ ही अलग-अलग स्कीम्स में भी निवेश करते हैं.
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Demand: जुलाई में बढ़ी पेट्रोल-डीजल की मांग, बिजली खपत में आई कमी, जानें कारण