Bonus Share 2022: इस कंपनी ने दिया 600 फीसदी रिटर्न, अब इन्वेस्टर को मिलेगा 1 पर 2 बोनस शेयर
Syn Bags लिमिटेड की तरफ से अपने योग्य निवेशकों को हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का एलान किया गया है. पिछले 5 साल के दौरान Syn Bags लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
Bonus Share in October 2022 : दिवाली से पहले स्मॉल कैप कंपनी Syn Bags लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ा गिफ्ट दिया है. इस कंपनी ने 22 अक्टूबर 2022 को बोनस शेयर (Bonus Share) देने का ऐलान कर दिया. कंपनी की तरफ से अपने योग्य निवेशकों को हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का एलान किया गया है.
देखें कंपनी ने क्या कहा
आपको बता दें कि बीएसई (BSE) को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि कंपनी के बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर देने के फैसले पर मुहर लगी है. निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2 शेयर बोनस के रूप में दिए जाएंगे. इस कंपनी की तरफ से अभी किसी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है. मालूम हो कि निवशकों को 21 दिसंबर 2022 या उससे पहले बोनस शेयर का भुगतान कंपनी करेगी. यानी जल्द ही रिकॉर्ड भी घोषित किया जा सकता है.
कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन
पिछले 5 साल के दौरान Syn Bags लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. Syn Bags के शेयर अपनी पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 4.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 304.80 रुपये पर बंद हुए थे. इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 571.37 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है. साथ ही 3 साल में कंपनी के शेयर में 606 प्रतिशत की तेजी आई है. पिछला 1 साल निवेशकों के अच्छा साबित रहा है. इस दौरान कंपनी के शेयरों में 100.07 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है. साल 2022 में अब तक Syn Bags लिमिटेड के शेययर का भाव 13.77 प्रतिशत तक बढ़ गया है. कंपनी में प्रमोटर्स के पास 58.66 प्रतिशत की हिस्सा रहा है.
क्या काम करती है कंपनी
मालूम हो कि Syn Bags कंपनी FIBC, बिग बैग और फूड ग्रेड FIBC का उत्पादन और निर्यात करती है. कंपनी का हेडक्वार्टर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में है. वहीं, कंपनी की मौजूदगी यूके, बेल्जिम, हंग्री,सेनेगल, थाईलैंड, ऑयरलैंड, डेनमार्क, यूएसए, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, स्पेन सही कई देशों के मार्केट में पहुंच बना रखी है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें-