Gold Rate Hike: सोने की कीमतों में आई उछाल, सीरिया के हालात, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से है तेजी का कनेक्शन
Gold Price Hike Today: सीरिया के हालात, फ्रांस में राजनीतिक अस्थिरता और रूस - यूक्रेन युद्ध और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते सोने के दामों में और तेजी उम्मीद की जा रही है.
Gold Rate Hike: सीरिया में राजनैतिक उथल पुथल से बढ़ वैश्विक तनाव के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में सोना बढ़त के साथ खुला है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोना 182 रुपये प्रति ग्राम के उछाल के साथ 76,801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है जो पिछले क्लोजिंग सेशन में 76,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. यानि आज के सेशन में सोने के दामों में 0.23 फीसदी या 182 रुपये की उछाल देखने को मिली है.
सोने में तेजी पर चांदी में नरमी
सोने के दामों में जहां तेजी है चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. चांदी 448 रुपये या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ एमसीएक्स पर 92023 रुपये प्रति किलो पर जा फिसला है. पिछले सेशन में चांदी 92,448 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. सोने में जो तेजी है वो वैश्विक घटाओं के चलते आई है साथ में अमेरिकी में 18 दिसंबर 2024 को फेडरल रिजर्व की ओर ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी की कटौती की उम्मीदों के चलते भी देखने को मिल रही है.
ब्याज दरों में कटौती से सोने की चमक बढ़ने की उम्मीद
इस हफ्ते भारत में 12 दिसंबर, 2024 को खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए जायेंगे तो बुधवार 11 दिसंबर, 2024 को अमेरिका में भी महंगाई दर का आंकड़ा घोषित होगा. अमेरिका में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद बंधने लगी है जिसके चलते आने वाले दिनों में सोने के दामों में और तेजी की उम्मीद की जा रही है. उसपर से सीरिया की घटना भी सोने के दामों को हवा द सकती है.
वैश्विक हालात के चलते सोने के दामों में तेजी संभव
रविवार 8 दिसंबर 2024 को सीरिया में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क कब्जा कर लिया और सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया. 13 सालों से जारी गृह युद्ध के बाद बशर अल-असद को रूस भागना पड़ा है. पिछले छह दशकों से असद परिवार का ही शासन वहां रहा है. दूसरी तरफ फ्रांस में राजनैतिक अस्थिरता, रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते आने वाले दिनों में सोने में मजबूती जारी रह सकती है.
ये भी पढ़ें