Syrma SGS Tech IPO: तीन महीने बाद बाजार में पहला आईपीओ लाने वाली चेन्नई बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स कंपनी Syrma SGS Technology का आईपीओ 12 से 18 अगस्त, 2022 तक के लिए खुला हुआ है. कंपनी आईपीओ के जरिए 840 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है और 209-220 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है.
बीएसई के डाटा के मुताबिक Syrma SGS Technology का आईपीओ 1.09 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. जिसमें रिटेल निवेशकों का कोटा 1.79 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 1.05 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. कंपनी ने 50 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है लेकिन ये अभी तक सब्सक्राइब नहीं हुआ है.
Syrma SGS Technology ने एंकर निवेशकों से 220 रुपये के शेयर के भाव पर 252.04 करोड़ रुपये जुटाये हैं. एंकर निवेशकों में नोमुरा, कुबेर इंडिया फंड, BNP Paribas, आदित्य बिरला सनलाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, एडलवाइज म्यूचुअल फंड और आईडीएफसी म्यूचुअल फंड ने एंकर निवेशक के तौर पर निवेश किया है.
इंजीनियरिंग और डिजाइन कंपनी Syrma SGS Technology आईपीओ के जरिए 840 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है और इस आईपीओ में 766 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया जा रहा है. मौजूदा निवेशक और प्रोमोटर्स 33,69,360 शेयर अपने होल्डिंग में आईपीओ के जरिए बेचने जा रहे हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिए कंपनी ने 209-220 रुपये प्रति शेयर पर प्राइस बैंड तय किया है.
छोटे निवेशक कम से कम 68 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 14,960 रुपये देने होंगे. ज्यादा से ज्यादा 194,480 रुपये में 884 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं.Syrma SGS Technology प्रिंटेड सर्किट बोर्ड एसेम्बली की डिजाइन मैन्युफैकचरिंग करती है. साथ ही रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेनटिफिकेशन टैग्स और इलेक्ट्रोमैगनेटिक और इलेक्ट्रोटेक्निकल प्रोडक्ट्स अलग अलग सेक्टर्स के लिए तैयार करती है.
ये भी पढ़ें