Syrma SGS Tech IPO: आज से खुल गया Syrma SGS Tech का IPO, 18 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल्स और GMP
Syrma SGS Tech IPO Update: Syrma SGS Technology का आईपीओ आज से खुल गया है. लंबी छुट्टी के चलते 18 अगस्त तक आईपीओ खुला रहेगा.
Syrma SGS Tech IPO Price Band: चेन्नई बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स बनाने वाली Syrma SGS Technology का आईपीओ आज से आवेदन के लिए खुल चुका है और निवेशक इस आईपीओ में 18 अगस्त, 2022 तक शेयर खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं. Syrma SGS Technology आईपीओ के जरिए 840 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. कंपनी ने 209-220 रुपये प्रति शेयर पर प्राइस बैंड तय किया है.
इंजीनियरिंग और डिजाइन कंपनी Syrma SGS Technology आईपीओ के जरिए 840 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है और इस आईपीओ में 766 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया जा रहा है. मौजूदा निवेशक और प्रोमोटर्स 33,69,360 शेयर अपने होल्डिंग में आईपीओ के जरिए बेचने जा रहे हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिए कंपनी ने 209-220 रुपये प्रति शेयर पर प्राइस बैंड तय किया है.
आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से मैन्युफैकचरिंग और रिसर्च एंड डेवलपमेंट के विस्तार के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर के फंडिंग पर खर्च किया जाएगा. छोटे निवेशक कम से कम 68 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 14,960 रुपये देने होंगे. ज्यादा से ज्यादा 194,480 रुपये में 884 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं.आईपीओ में 50 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों के लिए, 15 फईसदी गैर-संस्थागत निवेशखो के लिए और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है.
क्या करती है कंपनी
Syrma SGS Technology प्रिंटेड सर्किट बोर्ड एसेम्बली की डिजाइन मैन्युफैकचरिंग करती है. साथ ही रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेनटिफिकेशन टैग्स और इलेक्ट्रोमैगनेटिक और इलेक्ट्रोटेक्निकल प्रोडक्ट्स अलग अलग सेक्टर्स के लिए तैयार करती है. कंपनी के कस्टमर्स पर नजर डालें तो Bosch, HUL, Atomborg और टीवीएस मोटर्स कंपनी की क्लाइंट है.
ये भी पढ़ें