Syrma SGS Tech IPO Price Band: आईपीओ बाजार जो वीरान हो गया था वहां फिर से रौनक लौटने वाली है. Syrma SGS Technology का आईपीओ 12 अगस्त, 2022 शुक्रवार को खुलने जा रहा है. और 18 अगस्त तक निवेशक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. ग्रे मार्केट में Syrma SGS Tech का आईपीओ प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. 


क्या चल रहा GMP
तीन महीने बाद कोई आईपीओ बाजार में लॉन्च होने जा रहा है. तो ऐसे में Syrma SGS Tech का आईपीओ ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट में Syrma SGS Tech का आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से 40 रुपये प्रीमियम  ट्रेड कर रहा है. 


209 -220 रुपये प्राइस बैंड
इंजीनियरिंग और डिजाइन कंपनी  Syrma SGS Technology आईपीओ के जरिए 840 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है साथ ही कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर लिया है. आईपीओ के लिए कंपनी ने 209-220 रुपये प्रति शेयर पर प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ में 766 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया जा रहा है. जिसमें मौजूदा निवेशक और प्रोमोटर्स 33,69,360 शेयर अपने होल्डिंग में से आईपीओ के जरिए बेचने जा रहे हैं. कंपनी प्री- आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 37,93,103 शेयर्स अलॉट कर 110 करोड़ रुपये जुटा सकती है. 


35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए
छोटे निवेशक कम से कम 68 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 14,960 रुपये देने होंगे. ज्यादा से ज्यादा 194,480 रुपये में 884 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं.आईपीओ में 50 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है. 


ये भी पढ़ें 


Sooji And Maida Export Ban: आटा के बाद 14 अगस्त, 2022 से मैदा और सूजी के निर्यात पर भी सरकार ने लगाई रोक


Gold Prices Today: 36 फीसदी सस्ता मिल रहा सोना! जानें सोने की कीमत और डिटेल्स