SWP: सिस्टमेटिक विड्रॉअल प्लान आपको देगा मंथली पेंशन सा मजा, लेकिन रिटायरमेंट से पहले यह जान लें
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में सिस्टेमेटिक विड्रॉअल प्लान के बारे में जान जाएंगे तो यह मंथली पेंशन की तरह का मजा दे सकता है
Retirement: लोगों की औसत आयु बढ़ रही है. नौकरी या कारोबार से सबको एक न एक दिन तो रिटायर्ड होना ही है. सरकारी नौकरी में जो लोग ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत कवर्ड हैं, उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं है. परंतु जो लोग इससे कवर्ड नहीं है या प्राइवेट नौकरी अथवा कारोबार से फारिग होने वाले हैं, उनके माथे पर चिंता की लकीरें होती है. उन्हें भी जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर महीने एक निश्चित रकम की जरूरत होती है. अगर वे म्यूचुअल फंड में सिस्टेमेटिक विड्रॉअल प्लान के बारे में जान जाएंगे तो यह उन्हें मंथली पेंशन की तरह का मजा दे सकता है.
ऐसे चुन सकते हैं सिस्टेमेटिक विड्रॉअल प्लान
अगर आप सिस्टेमेटिक विड्रॉअल प्लान चुनते हैं तो आपको म्यूचुअल फंड की कुछ यूनिटें इसके लिए रिजर्व रख देनी होती हैं. उन्हीं को बेचकर आपके लिए हर महीने पैसे का इंतजाम फंड मैनेजर करते हैं. इसे रेगुलर कैश फ्लो में बदलने की रणनीति अपनानी पड़ती है. आप तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर भी इससे रकम निकाल सकते हैं. एक बार में बड़ी राशि निकाल लेने से यह भविष्य में आपके निवेश से अच्छे रिटर्न की संभावना को खारिज कर देता है. वहीं रेगुलर इंटरवल पर पैसा निकालने से आपका इन्वेस्टमेंट भी बढ़ता रहता है. रिटर्न भी मिलता रहता है और जरूरतें भी पूरी होती रहती हैं. सिस्टेमेटिक विड्रॉअल प्लान आपके इन्वेस्टमेंट इनटेक को बनाए रखते हुए आपकी म्यूचुअल फंड यूनिटों को धीरे-धीरे भुनाता है. यह आपके पोर्टफोलियो के बाकी हिस्सों से बाजार के प्रदर्शन के हिसाब से लगातार रिटर्न दिलाता रहता है.
SWP कैसे काम करता है
यह जानना जरूरी है कि SWP यानी सिस्टेमेटिक विड्रॉअल प्लान आखिर काम कैसे करता है. आप मासिक, छमाही या सालाना आधार पर जितना विड्रॉअल एमाउंट चुनते हैं, उसी के आधार पर आपके म्यूचुअल फंड में से यूनिटें बेची जाती हैं. अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये निकालना तय करते हैं तो उसी के आधार पर और उतनी ही कीमत की यूनिटें आपके म्यूचुअल फंड से हर महीने बेची जाती हैं.
ये भी पढ़ें:
पॉपकॉर्न छोड़िए, यहां जानें मूवी थियेटर में मिलने वाले समोसे और कोल्ड ड्रिंक पर कितना लगता है टैक्स