LIC IPO: सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ( Life Insurance Corporation) की मार्च 2022 तक स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग ( Listing) हो सकती है. लेकिन पहले LIC IPO में निवेश करने के लिये संभावित Anchors Investors को संपर्क करने का अभियान अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है. आईपीओ से जुड़े बैंकर्स ऐसे Anchors Investors से संपर्क करेंगे. माना जा रहा है कि दुनियाभर के ऐसे 100 से ज्यादा Global Investors से संपर्क किया जाएगा. जिससे LIC IPO के प्रति निवेशकों में उत्साह पैदा किया जा सके. 


सेबी के पास DHRP होगी फाइल 


 LIC IPO को लेकर सरकार जल्द सेबी के पास DHRP ( Draft Red Herring Prospectus) दाखिल कर सकती है. दिसंबर के पहले हफ्ते में सेबी के पास DHRP फाइल किये जाने की संभावना है. सरकार हर हाल में इस वित्त वर्ष के अंत तक यानि मार्च 2022 तक LIC का आईपीओ लाने की तैयारी में है. आईपीओ मैनेजमेंट के लिए 10 मर्चेंट बैंकरों (Merchant Bankers) की नियुक्ति भी की जा चुकी है. जिसमें कोटक महिंद्रा बैंक, Goldman Sachs Group, JP Morgan Chase और ICICI Secrurities शामिल है. 



40,000 करोड़ से 1 लाख करोड़ रुपये का LIC IPO 


माना जा रहा है कि एलआईसी के वैल्युएशन को लेकर जद्दोजहद जारी है. लेकिन सरकार 8 से 10 लाख करोड़ रुपये का वैल्युएशन मान कर चल रही है. LIC IPO के जरिये सरकार 5 से 10 फीसदी तक अपनी हिस्सेदारी विनिवेश कर सकती है. 


यह भी पढ़ें: 


LIC IPO: जोर शोर से चल रही है एलआईसी के आईपीओ की तैयारी, मार्च 2022 तक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग!


Finance Ministry : 2022-23 बजट पेश होने से पहले सरकार ने मंगाये नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के लिये आवेदन