Tamilnad Mercantile Bank IPO Subscription: देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ आज बंद हो गया. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के आईपीओ को फीका रेस्पांस मिला है.  आईपीओ कुल 2.86 गुना ही सब्सक्राइब हो सका है. हालांकि रिटेल निवेशकों ( Retail Investors) की तरफ से आईपीओ को शानदार रेस्पांस मिला है. 


कितना हुआ सब्सक्राइब 
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में संस्थागत निवेशकों की ओर से बेरुखी देखी गई. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया कोटा 1.62 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. तो गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 2.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों का कोटा 6.48  गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में 10 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था. 


बैंक का इतिहास
100 वर्ष पुराना तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक है. ये बैंक खासतौर से एमएसएमई, कृषि और रिटेल सेक्टर को कर्ज उपलब्ध कराता है. मार्च 2022 तक बैंक ने 44,930 करोड़ डिपॉजिट्स के रूप में प्राप्त किया है वहीं 33,490 करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर बांटे हैं. 2022 वित्त वर्ष में बैंक का मुनाफा 820 करोड़ रुपये रहा था. बैंक के 509 शाखाएं हैं जिसमें 106 ग्रामीण इलाकों में, 247 सेमी-अर्बन इलाकों में, 80 अर्बन और 76 मेट्रो शहर में मौजूद है. केवल तमिलनाडु में बैंक के 369 ब्रांच हैं. 


हाल में आईपीओ ने किया बेहतर प्रदर्शन
Syrma SGS Tech IPO की बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. तो ड्रीमफोल्क्स आईपीओ ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. अब देखना होगा कि तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की लिस्टिंग कैसी रहती है. 


ये भी पढ़ें 


Gautam Adani: गौतम अडानी जल्द बनने वाले हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर, इस दिग्गज को देंगे मात!


Nirmala Sitharaman On Inflation: महंगाई नहीं तो फिर क्या है सरकार की बड़ी प्राथमिकता! वित्त मंत्री ने खोला राज