Latest IPO in September 2022: अगर आप प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में निवेश करने में भरोसा रखते हैं तो यह खबर आपके काम की है. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ आज (5 सितंबर 2022) से खुलेगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आईपीओ 7 सितंबर 2022 को बंद हो जाएगा. यानी आप इसके लिए 7 सितंबर तक ही अप्लाई कर सकते हैं. इस IPO का लॉट साइज 28 शेयरों का है. यानी आपको 1 लॉट के लिए मैक्सिम प्राइस के हिसाब से 14700 रुपये का निवेश करना होगा. यह आईपीओ 832 करोड़ रुपये का है. कंपनी की ओर से दिए गए डॉक्युमेंट्स के अनुसार, कंपनी 1.58 करोड़ नए शेयर जारी करेगी.
क्या है कंपनी का इतिहास
बात अगर तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की करें तो यह देश के सबसे पुराने प्राइवेट बैंक में से एक है. इस बैंक का मुख्य काम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई), कृषि एवं खुदरा ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं मुहैया कराना है. इसका इतिहास 100 साल पुराना है. वर्ष 1921 में Nadar Bank के रूप में इसकी शुरुआत हुई. मौजूदा समय में इसकी 509 शाखाएं चल रहीं हैं. इसमें से 369 शाखाएं तमिलनाडु में ही हैं. बैंक के बिजनेस में तमिलनाडु स्थित ब्रांचेज का 70 पर्सेंट से अधिक योगदान है. फाइनेंशियल ईयर 2022 में इस बैंक की नेट इनकम 8212 करोड़ रुपये थी.
क्यों जुटा रही है आईपीओ से पैसा
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (TMB) आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग अपनी कोर कैपिटल बढ़ाने और फ्यूचर कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगा. इसके अलावा कंपनी दूसरे स्टेट में भी धीरे-धीरे ऑपरेशन बढ़ाने पर विचार कर रही है.
क्या है एक्सपर्ट की सलाह
अगर आप इस आईपीओ में पैसा लगाने से पहले एकसपर्ट की राय जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अधिकतर रिसर्च एजेंसी और ब्रोकरेज हाउस इस आईपीओ में निवेश की सलाह दे रहे हैं. इसके पीछे इस बैंक की अच्छी परफॉर्मेंस है. बैंक का नेट एनपीए 1 पर्सेंट से भी कम है. इसकी इनकम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है हालांकि एक्सपर्ट लॉन्ग टर्म का नजरिया रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ITC Shares: FMCG सेक्टर की इस बड़ी कंपनी का शेयर 52 हफ्ते पर रहा हाई, मार्केट कैप 4 ट्रिलियन के पार