Tamilnad Mercantile Bank IPO: अगले हफ्ते खुलेगा 100 वर्ष पुराना तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और GMP
Tamilnad Mercantile Bank IPO Price Band: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक आईपीओ के जरिए पूंजी बाजार से 800 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है. कंपनी ने 500 से 525 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है.
Tamilnad Mercantile Bank IPO: देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) अपना आईपीओ लेकर आ रहा है. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ अगले हफ्ते 5 सितंबर को खुलने जा है. और निवेशक 7 सितंबर 2022 तक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे.
कितना है प्राइसबैंड
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक आईपीओ के जरिए पूंजी बाजार से 800 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है. कंपनी ने 500 से 525 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है. आईपीओ में निवेशक 7 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे. 28 शेयरों का एक लॉट साइज है जिसके लिए 14,700 करोड़ रुपये आवेदन के दौरान देने होंगे. अधिकत्तम 364 शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है जिसके लिए 191,100 रुपये आवेदन के दौरान जमा कराने होंगे. आईपीओ में 10 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.
बैंक का इतिहास
100 वर्ष पुराना तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक है. ये बैंक खासतौर से एमएसएमई, कृषि और रिटेल सेक्टर को कर्ज उपलब्ध कराता है. मार्च 2022 तक बैंक ने 44,930 करोड़ डिपॉजिट्स के रूप में प्राप्त किया है वहीं 33,490 करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर बांटे हैं. 2022 वित्त वर्ष में बैंक का मुनाफा 820 करोड़ रुपये रहा था. बैंक के 509 शाखाएं हैं जिसमें 106 ग्रामीण इलाकों में, 247 सेमी-अर्बन इलाकों में, 80 अर्बन और 76 मेट्रो शहर में मौजूद है. केवल तमिलनाडु में बैंक के 369 ब्रांच हैं.
हाल में आईपीओ ने किया बेहतर प्रदर्शन
Syrma SGS Tech IPO की बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. 220 रुपये का शेयर अब 306 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. और ड्रीमफोल्क्स के आईपीओ को भी जबरदस्त रेस्पांस मिला है जिसकी लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों पर अगले हफ्ते होने वाली है.
ये भी पढ़ें