देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक गोदरेज का बंटवारा हो चुका है. इस बंटवारे के साथ ही 127 साल पुराने कारोबारी घराने गोदरेज की अलग-अलग कंपनियों का जिम्मा अलग-अलग लोगों के पास चला गया है. गोदरेज परिवार के इस बंटवारे के बाद एक नाम खासा चर्चा में है और वो है तान्या डुबाश. तान्या को गोदरेज समूह की कई प्रमुख कंपनियां मिली हैं. आइए जानते हैं तान्या डुबाश कौन हैं.


हाल ही में हुआ गोदरेज का बंटवारा


गोदरेज परिवार ने इस महीने की शुरुआत में बिजनेस के बंटवारे का ऐलान किया. शेयर बाजार को उस समय बताया गया कि जमशेद गोदरेज, उनकी भतीजी नायरिका गोदरेज और उनके परिवार मिलकर गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का कारोबार संभालेंगे. इसके दायरे में गोदरेज एंड बॉयसे व उससे जुड़ी कंपनियां शामिल हैं. वहीं नादिर गोदरेज के पास गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी रहेगी, जिसके दायरे में गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्युमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट और एस्टेक लाइफसाइंसेज जैसी कंपनियां शामिल हैं.


तान्या के हाथों में इन कंपनियों की कमान


तान्या डुबाश गोदरेज इंडस्ट्रीज की एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर हैं. उन्हें बंटवारे के बाद नादिर गोदरेज की अगुवाई वाले खेमे में गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के ब्रांड मैनेजमेंट को संभालने का जिम्मा मिला है. गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप में गोदरेज इंडस्ट्रीज के अलावा गोदरेज कंज्युमर प्रोडक्ट्स और गोदरेज प्रॉपर्टीज जैसी बाजार में लिस्टेड कंपनियां भी शामिल हैं. मतलब एक तरह से इन कंपनियों की कमान अब तान्या डुबाश के हाथों में है.


दो अलग समूहों में हुआ विभाजन


गोदरेज समूह की शुरुआत आर्देशिर गोदरेज ने साल 1897 में की थी. गोदरेज की शुरुआत ताले बनाने से हुई थी. बाद में गोदरेज का नाम आलमीरा का पर्याय बन गया. आज के समय में गोदरेज का व्यापार कई सेगमेंट में पसरा हुआ है, जिसका अब दो अलग-अलग समूहों में विभाजन हो गया है. एक समूह को गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के नाम से जाना जाएगा, जबकि दूसरे को गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के नाम से. बंटवारे के साथ ही ये भी तय हुआ है कि दोनों समूहों के मैनेजमेंट अपने दायरे में आने वाले ब्रांडों के नाम-पहचान समेत उपयुक्त लगने वाले सारे बदलाव कर सकेंगे.


गोदरेज की रिब्रांडिंग का मिलता है श्रेय


तान्या डुबाश उद्योगपति आदि गोदरेज की सबसे बड़ी बेटी हैं, जो बंटवारे से पहले गोदरेज समुह के चेयरमैन थे. तान्या लंबे समय से अपने पिता के साथ पारिवारिक कारोबार को संभालने में सक्रिय हैं. वह साल 1991 से ही गोदरेज समूह में अहम भूमिका निभा रही हैं. तान्या को गोदरेज की रिब्रांडिंग का श्रेय दिया जाता है. गोदरेज समूह ने 2008 में रिब्रांडिंग के तहत गोदरेज मास्टरब्रांड स्ट्रेटजी पेश की थी, जिसका सूत्रधार तान्या डुबाश को ही माना जाता है.


तान्या डुबाश के पास अन्य जिम्मेदारियां


तान्या ने अमेरिका स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की है. वह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से भी पढ़ाई कर चुकी हैं. उनकी शादी उद्योगपति अरविंद डुबाश के साथ हुई है. तान्या को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने 2007 में यंग ग्लोबल लीडर चुना था. वह गोदरेज समूह के अलावा भी कई बड़ी भूमिकाओं में हैं. उदाहरण के लिए- तान्या डुबाश AIESEC की बोर्ड मेंबर हैं. वह ब्राउन यूनिवर्सिटी की ट्रस्टी भी हैं.


ये भी पढ़ें: मल्टीबैगर म्यूचुअल फंड! साल भर में कर दिया पैसा डबल