SEBI-TARC Issue: शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कंपनी TARC के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी के फॉरेंसिक ऑडिट करने का आदेश दिया है. सेबी (Securities and Exchange Board of India) के इस आदेश के बाद TARC का स्टॉक भरभरा कर गिर गया. कंपनी का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 187.92 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है और स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है.
फाइनेंशियल स्टेटमेंट का होगा फॉरेंसिक ऑडिट
लिस्टिंग ऑब्लिगेशन और डिस्क्लोजर जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में TARC ने बताया कि सेबी ने 16 दिसंबर 2024 को वित्त वर्ष 2021-22 से लेकर वित्त वर्ष 2022-23 के फाइनेंशियल स्टेटमेंट के फॉरेंसिक ऑडिट करने के लिए फॉरेंसिक ऑडिटर को नियुक्त किया है. कंपनी ने बताया कि सेबी का मानना है कि कंपनी के फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन और बिजनेस ट्रांजैक्शन का डिस्क्लोजर जिस प्रकार किया गया है वो निवेशकों के हितों के खिलाफ और सिक्योरिटीज मार्केट या उससे जुड़े लोगों के लिए घातक है. कंपनी ने अपनी सफाई में कहा, इस मुद्दे को लेकर वो एक्सचेंज को सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराएगी.
कंपनी ने शेयरधारकों को दिया भरोसा
TARC ने बताया कि कंपनी कॉरपोरेट गवर्नेंस के हाई स्टैंडर्ड को मेनटेन करने के साथ सभी प्रोसेस को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने कहा, इस मामले को पूरी तरह कुशलता के साथ संबोधित किया जाएगा और कंपनी के फाइनेंशियल ऑपरेशनल या दूसरे स्ट्रैटजिक उद्देश्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. TARC ने कहा, हमें विश्वास है कि इससे हमारे मजबूत ग्रोथ की राह पथ या हमारे शेयरधारकों को लंबी अवधि में दिए जाने वाले वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कंपनी के मुताबिक ये शेयरधारकों के विश्वास को बढ़ाएगा.
स्टॉक में लगा लोअर सर्किट
कंपनी का स्टॉक सुबह पिछले क्लोजिंग लेवल 208 रुपये से मामूली गिरावट के साथ खुला. पर जैसे ही कंपनी ने एक्सचेंज पर ये खुलासा किया स्टॉक में तेज गिरावट आ गई और शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 187.92 रुपये पर जा फिसला है. स्टॉक में ट्रेडिंग फिलहाल लोअर सर्किट लगने के चलते बंद है.
ये भी पढ़ें