Tarsons के IPO को मिला निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स, पहले ही दिन हुआ फुल सब्सक्राइब्ड, आप भी लगा सकते हैं पैसा!
Tarsons Products IPO Subscription : कंपनी का आईपीओ 15 नवंबर 2021 को ओपन हुआ था. निवेशकों को आईपीओ का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. पहले ही दिन आईपीओ को पूर्ण अभिदान मिल गया है.
Tarsons Products IPO: लाइफ साइंसेज कंपनी टारसंस प्रोडक्ट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन (Tarsons Products IPO Subscription) के लिए सोमवार को यानी 15 नवंबर 2021 को ओपन हुआ था. निवेशकों को आईपीओ का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. पहले ही दिन आईपीओ को पूर्ण अभिदान मिल गया है. कंपनी 1,023.84 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,08,44,104 शेयर्स जारी करेगी, जिसके लिए पहले ही दिन 1,18,38,926 बोलियां मिल गई हैं.
इस महीने आए हैं 8 आईपीओ
नवंबर महीने में कई दिग्गज कंपनियों ने अपने आईपीओ निकाले हैं और इस महीने में अब तक 8 कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं. आइए आपको टारसंस के आईपीओ के बारे में डिटेल में बताते हैं-
टारसंस प्रोडक्ट आईपीओ (Tarsons Products IPO )
- कितना है प्राइस बैंड - 635-662 रुपये
- सब्सक्रिप्शन ओपन होने की तारीख - 15 नवंबर 2021
- सब्सक्रिप्शन बंद होने की तारीख - 17 नवंबर 2021
- आईपीओ का साइज - 1023 करोड़ रुपये
- कितना करना होगा निवेश - 13970 रुपये
- लॉट साइज - 22 शेयर्स
खुदरा निवेशकों को मिला 17 फीसदी अभिदान
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 2.12 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 17 फीसदी अभिदान मिला है. आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी किए गए हैं और 1,32,00,000 इक्विटी शेयरों की खुली बिक्री पेशकश (OFS) लाई गई है. टारसंस प्रोडक्ट्स ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 306 करोड़ रुपये जुटाए थे.
कब हो सकती है लिस्टिंग
कंपनी ने शेयर्स का अलॉटमेंट 17 नवंबर को होगा और 17 तारीख को जिन भी ग्राहकों के खाते में शेयर्स नहीं आएगें उनका पैसा 25 नवंबर को रिफंड कर दिया जाएगा. वहीं, माना जा रहा है कि 26 नवंबर को शेयर्स की BSE और NSE पर लिस्टिंग हो सकती है.
क्या है कंपनी का कारोबार?
कंपनी के कारोबार की बात करें तो यह देश की प्रमुख लाइफ सांइस कंपनी है. कंपनी काफी लंबे समय से लैबवेयर के प्रोडक्शन और सप्लाई का काम कर रही है. इस समय कंपनी की कुल 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. साल 2021 में कंपनी के रेवेन्यु की बात करें तो वह 234.29 करोड़ रहा था जोकि वित्त वर्ष 2019 में 184.72 करोड़ रुपये था. वहीं, इस दौरान कंपनी का मुनाफा 38.96 करोड़ से उछलकर 68.87 करोड़ पर पहुंच गया था.
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें:
Gold Price Latest Rates: आज महंगा हो गया सोना-चांदी, कीमतों में आई तेजी, चेक करें 10 ग्राम के कितने बढ़े रेट्स