Tarsons Products IPO: जानिए लेटेस्ट GMP और ऑनलाइन शेयरों का अलॉटमेंट कैसे करें चेक
Tarsons Products IPO: लाइफ साइंस क्षेत्र की कंपनी टार्सन्स प्रोडक्ट्स का IPO 15 नवंबर को खुल गया था. कंपनी के IPO का ग्रे मार्केट प्राइस काफी उपर जा रहा है.
Tarsons Products IPO: लाइफ साइंस कारोबार से जुड़ी दिग्गज कंपनी टार्सन्स प्रोडक्ट्स (Tarsons Products) का IPO 15 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक खुला हुआ था. इसका प्राइस बैंड 635-662 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी की तरफ से बताया गया है कि शेयरों का अलॉटमेंट 23 नवंबर को होने वाला है.
Tarsons Products ने 1024 करोड़ रुपये के इश्यू जारी किए थे. जिसमें जिसमें 150 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1.32 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए थे. इसमें कंपनी के कर्मचारियों के लिए खास तौर पर 60,000 इक्विटी शेयरों को रिजर्व किया गया. प्राइमरी मार्केट की बात की जाए तो ग्रे मार्केट में टार्सन्स प्रोडक्ट्स के शेयर का भाव 240 रुपये से ऊपर पहुंच गए. यानि मतलब साफ है ग्रे मार्केट में, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 872 रुपये के करीब हो सकती है.
बंपर सब्सक्रिप्शन मिला
टार्सन्स प्रोडक्ट्स के IPO को बाजार से बंपर रिसपॉन्स मिला. यह 77.49 गुना सब्सकाइब हुआ था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 184.58 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ तो वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 115.77 गुना बुकिंग हुई थी. इसके अलावा रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के लिए कुल 10.56 गुना बोली लगाई थी.
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
अगर आपने भी टार्सन्स प्रोडक्ट्स के IPO में पैसे लगाएं हैं तो अलॉटमेंट स्टेटस 23 नवंबर को BSE की वेबसाइट और इसकी रजिस्ट्रार कंपनी की साइट पर भी चेक कर सकते हैं. KFintech Private Limited इसकी रजिस्ट्रार कंपनी है.
BSE से चेक करें स्टेटस
- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें
- लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद Status of Issue Application का एक पेज आएगा. वहां इक्विटी का का विकल्प चुनें
- टार्सन्स प्रोडक्ट्स कंपनी का नाम डालें फिर एप्लिकेशन नंबर डालें
- इसके नीचे आपको अपने PAN की डिटेल भरनी होगी
- फिर I am not a robot के बॉक्स पर क्लिक करके वेरिफाई करें
- सर्च का बटन दबाएं और स्टेटस आपके सामने होगा.
ये भी पढ़ें
Nykaa IPO : आखिर कौन है Nykaa की नायिका जो 50 की उम्र में आए आइडिया से बन गई सेल्फ-मेड महिला अरबपति!
Paytm लाई देश का सबसे बड़ा IPO, कभी कंपनी के मालिक को लेना पड़ा था 24% ब्याज पर कर्ज!