Tarsons Products IPO: अगर आप भी इस हफ्ते शेयर बाजार में पैसा लगा कर कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास एक और अच्छा मौका है. लाइफ साइंसेज कंपनी टारसंस प्रोडक्ट्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है, जिसके जरिए आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है. नवंबर महीने में कई दिग्गज कंपनियों ने अपने आईपीओ निकाले हैं और इस महीने में अब तक 8 कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं. आइए आपको टारसंस के आईपीओ के बारे में डिटेल में बताते हैं-


कब से कब तक करें निवेश? 
इस आईपीओ में निवेशक 15 नवंबर 2021 यानी आज से निवेश कर सकते हैं और 17 नवंबर 2021 को इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन क्लोज हो जाएगा. 


कितना होगा प्राइस बैंड
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 635-662 रुपये तय किया है. इस आईपीओ में निवेशकों को 13970 रुपये का निवेश करना होगा. 


1 लॉट में मिलेंगे 22 शेयर्स 
अगर आप 1 लॉट साइज की बात करें तो इसमें आप मिनिमम एक लॉट ले सकते हैं और 1 लॉट में 22 शेयर्स मिलेंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. 


कर्ज को कम करने में होगा फंड का इस्तेमाल
आपको बता दें फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए जाने वाली रकम का इस्तेमाल कर्ज को कम करने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए भी इसका इस्तेमाल होगा. 


जानें कौन है मैनेजर?
IPO के लीड बुक मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और SBI कैपिटल मार्केट्स हैं. रजिस्ट्रार KFintech है.


कब हो सकती है लिस्टिंग
कंपनी ने शेयर्स का अलॉटमेंट 17 नवंबर को करेगी और 17 तारीख को जिन भी ग्राहकों के खाते में शेयर्स नहीं आएगें उनकापैसा 25 नवंबर को रिफंड कर दिया जाएगा. वहीं, माना जा रहा है कि 26 नवंबर को शेयर्स की बाजार में लिस्टिंग हो सकती है. 


क्या है कंपनी का कारोबार?
कंपनी के कारोबार की बात करें तो यह देश की प्रमुख लाइफ सांइस कंपनी है. कंपनी काफी लंबे समय से लैबवेयर के प्रोडक्शन और सप्लाई का काम कर रही है. इस समय कंपनी की कुल 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. साल 2021 में कंपनी के रेवेन्यु की बात करें तो वह 234.29 करोड़ रहा था जोकि वित्त वर्ष 2019 में 184.72 करोड़ रुपये था. वहीं, इस दौरान कंपनी का मुनाफा 38.96 करोड़ से उछलकर 68.87 करोड़ पर पहुंच गया था. 


यह भी पढ़ें:
Petrol Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जल्द भारत में और सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, चेक करें आज क्या है 1 लीटर का भाव


LIC के इस प्लान में होगी हर महीने कमाई, एक बार प्रीमियम देकर जिंदगीभर मिलेंगे 12000 रुपये, जानें क्या है प्लान?