Tata AIA Life Insurance: व्हाट्सऐप के जरिए आजकल हम रोजमर्रा के ढेरों काम करा रहे हैं और ये हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. यहां तक कि इस मैसेजिंग ऐप के जरिए हम ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं. अब देश में एक बीमा कंपनी अपने प्रीमियम के पेमेंट का ऑप्शन भी आपको व्हाट्सऐप के जरिए दे रही है और कंपनी का दावा है कि ये अपनी तरह की पहली सर्विस है. 


Tata AIA लाइफ इंश्योरेंस ने डिजिटल पेमेंट्स के लिए नई सुविधा का एलान कर दिया है जिसके जरिए ग्राहकों को व्हाट्सऐप पर ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के माध्यम से पेमेंट करने का ऑप्शन मिल जाएगा.


क्या-क्या हैं इसके फायदे


टाटा एआईए डिजिटिल पेमेंट सिस्टम सभी तरह के आयु वर्ग के लिए काफी आसानी से पेमेंट करने की सुविधा दे रहा है. 


कस्टमर्स बिना किसी परेशानी के डिजिटल पेमेंट व्हाट्सऐप के जरिए कर सकते हैं और इसका रिसीट या एकनॉलिजमेंट कन्फर्मेशन भी टाटा एआईए के ऑफिशियल व्हाट्सऐप नंबर पर ही हासिल कर सकते हैं.


कैसे करना होगा पेमेंट


इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कस्टमर्स को अपना व्हाट्सऐप खोलकर उस पर Tata AIA Life Insurance चैट को नंबर के जरिए लॉन्च करना होगा.


अगला स्टेप करने के लिए Tata AIA Life Insurance चैट नंबर पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा.


सबसे जरूरी है कि आपके पास टाटा एआईआई के साथ रजिस्टर्ड पॉलिसी जिस नंबर पर है वही नंबर व्हाट्सऐप पर लिंक्ड होना चाहिए.


कई भाषाओं में मिलती है सुविधा


टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस अपनी पॉलिसी के रीन्यूअल के लिए कई तरह के डिजिटल पेमेंट मोड उपलब्ध करवाता है. इसकी सेवाओं का इंटीग्रेशन इंग्लिश, हिंदी, तमिल, गुजराती और बंगाली जैसे 5 भाषाओं में मुहैया होता है.


टाटा एआईए दे रही है डिविडेंड


कंपनी अपने पॉलिसीधारकों को 1100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का डिविडेंड दे रही है जो कि साल 2022 के 861 करोड़ रुपये की तुलना में अच्छा खासा अप्रिसिएशन है. टाटा एआईए की पॉलिसी का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो भी इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स के हिसाब से अच्छा है.


ये भी पढ़ें


Layoffs: वैश्विक छंटनी के दौर में 2.12 लाख से ज्यादा एंप्लाइज ने खोई नौकरी, भारत का आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे