Tata AIA Life Insurance: प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी (Insurance Company) टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने कहा कि उसने सामान्य सेवा केंद्रों (CSC) के साथ समझौता किया है. कंपनी ने बताया कि यह समझौता उसे देश की लगभग 95 फीसदी ग्राम पंचायतों तक पहुंच प्रदान करेगा.


ग्रामीण परिवारों को देगी सुरक्षा कवर
बीमा कंपनी ने कहा कि ग्रामीण परिवारों को जीवन बीमा सुरक्षा कवर देने और अपने प्रियजनों को जीवन की अनिश्चितताओं से बचाने की कोशिश के तौर पर उसने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के तहत गठित सामान्य सेवा केंद्रों के साथ भागीदारी की है.


4 लाख से ज्यादा VLE से जुड़ पाएंगे
इस समझौते से कंपनी जीवन बीमा योजनाओं के वितरण के लिए चार लाख से अधिक ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLE) के नेटवर्क से जुड़ सकती है.


इस साल कंपनी की इनकम 30 फीसदी बढ़ सकती है
आपको बता दें हाल ही में Tata AIA लाइफ इंश्योरेंस ने बताया था कि वह अपने कारोबार को लेकर काफी उत्साहित हैं. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि FY 2022 में इसकी कुल प्रीमियम इनकम 30 फीसदी बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है. वहीं, 2020-21 में कंपनी का कुल प्रीमियम इनकम 11,105.09 करोड़ रुपये रहा. 


टाटा एआईए के एमडी और सीईओ नवीन ताहिल्यानी ने कहा कि, साल के पहले 10 महीनों में इस इंडस्ट्री के लिए वृद्धि मुख्य रूप से बेस इफेक्ट के कारण लगभग 20 फीसदी रही है. वहीं यदि आप कंपनी की ग्रोथ को देखते हैं, तो यह वेटेड न्यू बिजनेस प्रीमियम में लगभग 32 फीसदी है.


यह भी पढ़ें: 
PM Kisan: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन किसानों के खाते में आ जाएंगे 2000 रुपये, जल्दी से कराएं रजिस्ट्रेशन


India Post दे रहा पूरे 20,000 रुपये जीतने का मौका, जानें क्या है पूरा मामला?