Air India Expansion: मंदी और छंटनी के दौर में टाटा की ये कंपनी करेगी बंपर भर्ती, पैकेज भी मोटा
Tata Group Jobs: अभी पूरी दुनिया में मंदी की गहरी होती आशंकाओं के बीच भारी पैमाने पर छंटनी हो रही है. ऐसे में टाटा समूह की एक कंपनी कई लोगों को के लिए भर्ती निकालने वाली है...
टाटा समूह (Tata Group) की विमानन कंपनी एअर इंडिया (Air India) इन दिनों विस्तार की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए कंपनी अपने विमानों के बेड़े को बढ़ा रही है. विमानन कंपनी आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर भर्तियां भी करने वाली है. एअर इंडिया की विस्तार की योजनाओं के मद्देनजर हजारों लोगों को नौकरी के मौके मिल सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
एअर इंडिया ने नए कर्मचारियों की भर्ती के लिए हाल ही में विज्ञापन निकाला है. विज्ञापन के अनुसार, विमानन कंपनी 1000 से ज्यादा पायलटों की भर्ती (Air India Pilot Hiring) करने वाली है. टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एअर इंडिया का अधिग्रहण किया था. कंपनी के पास पहले से ही 1,800 से ज्यादा पायलट हैं. कंपनी कैप्टन्स व ट्रेनर्स समेत अन्य स्टाफों की हायरिंग भी करने वाली है.
नए विमान खरीद रही कंपनी
एअर इंडिया के पास अभी 113 विमान हैं, जबकि उसके पास करीब 140 विमानों को संभालने लायक कर्मचारी हैं. अब कंपनी ने बोइंग (Boeing) और एयरबस (Airbus) से 470 नये विमानों का ऑर्डर दिया है. यह नये विमानों के मामले में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. इनमें से 250 विमानों का ऑर्डर एयरबस से किया गया है, जबकि 220 विमान बोइंग से ऑर्डर किए गए हैं. इनके लिए ही एअर इंडिया को और कर्मचारियों की जरूरत है.
विज्ञापन में ये दावा
कंपनी ने हालिया विज्ञापन में दावा किया है कि उसके बेड़े में 500 से ज्यादा नए विमान शामिल होने वाले हैं. कंपनी ने कहा है कि वह अपने ए320, बी777, बी787 और बी737 विमानों के बेड़े का परिचालन करने के लिए कैप्टन्स, फर्स्ट ऑफिसर्स और ट्रेनर्स समेत विभिन्न पदों के लिए ऑफर कर रही है, साथ ही तेज वृद्धि के मौके दे रही है.
मोटे पैकेज का ऑफर
इस साल की शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि विमानन कंपनी नए पदों के लिए सालाना 02 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज देने के लिए तैयार है. यह आकर्षक पैकेज का ऑफर बोइंग के बी777 विमानों (Boeing B777 Aircrafts) के कैप्टन पद के लिए है. ऐस कहा जा रहा था कि कुशल पायलटों की कमी के कारण एअर इंडिया इस तरह का भारी-भरकम पैकेज ऑफर कर रही है. एअर इंडिया ने वेबसाइट पर सिर्फ पायलटों ही नहीं बल्कि कई अन्य पदों के लिए भी भर्तियां निकली हैं.
चल रहा है यह विवाद
अभी भारतीय विमानन कंपनियों में विमानों की संख्या के हिसाब से इंडिगो (Indigo) सबसे आगे है, लेकिन इस डील के पूरा होने के बाद एअर इंडिया आगे निकल जाएगी. वहीं पायलटों की भर्ती का विज्ञापन ऐसे समय सामने आया है, जब पुराने पायलट सैलरी में संशोधन का विरोध कर रहे हैं. कंपनी ने 17 अप्रैल को सैलरी की नई संरचना का ऐलान किया था, जिसे पायलटों के दोनों संगठनों ने खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें: अंबानी से आगे निकले जकरबर्ग, इतनी हुई नेटवर्थ, टॉप-10 से बस दो कदम दूर