Tata Autocomp Systems IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) की स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग के बाद टाटा समूह (Tata Group) ने अपनी ऑटो कॉम्पोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कारोबार से जुड़ी कंपनी टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स (Tata Autocomp Systems) के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी में है. फिलहाल आईपीओ को लेकर चर्चा केवल टाटा समूह की कंपनियों के बीच चल रही है जिनकी टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स में हिस्सेदारी है. लेकिन आईपीओ लॉन्चिंग की औपचारिक प्रक्रिया की शुरुआत आने वाले दिनों में की जाएगी. 


मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स को लेकर चर्चा अभी शुरुआती स्टेज में है. टाटा समूह की अलग अलग कंपनियां जिनके पास कंपनी की हिस्सेदारी उनमें बातचीत चल रही है. कितना हिस्सेदारी बेचा जाना है इसे लेकर भी चर्चा की जा रही है. टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स (TACO) में टाटा समूह की अलग अलग कंपनियों की हिस्सेदारी है. 


टाटा संस के 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ टाटा समूह की अलग अलग कंपनियों की टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स (TACO) में होल्डिंग है. बाकी बचा हुए स्टेक टाटा इंडस्ट्रीज के पास है. टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स का गठन 1995 में किया गया था. समूह के ऑटो कॉम्पोनेंट बिजनेस से जुड़े वेंचर्स के व्हीकल के तौर पर कंपनी ऑपरेट करती है. 2011 में टाटा समूह टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स की 750 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने वाली थी. कंपनी को आईपीओ लाने की सेबी से मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन बाजार के सेंटीमेंट खराब होने के चलते आईपीओ लाने के फैसले को तब टाल दिया गया था. ये भी संभव है कि इस बार कंपनी आईपीओ लॉन्च करने से पहले किसी बड़े निवेशक को साथ में जोड़े. इससे पहले टाटा टेक के आईपीओ लाने से पहले टीपीजी ग्रुप को टाटा टेक में स्टेक दिया गया था.  


टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ऑटो कॉम्पोनेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है. जो इंटीरियर प्लाटिक्स एंड कॉम्पोजिट्स, रेडिएटर्स, बैटरीज, स्टैम्पिंग, संस्पेंशंस, सीटिंग, ईवी पावरट्रेन, ईवी बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और इंजन कूलिंग सिस्टम्स में मौजूद है. कंपनी के कॉरपोरेट फाइलिंग के मुताबिक 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 57 फीसदी के उछाल के साथ 14,372 करोड़ रुपये रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Mutual Fund: दिसंबर 2023 में म्यूचुअल फंड का AUM पहली बार 50 लाख करोड़ रुपये के पार, SIP निवेश भी 17,610 करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर