Titan Taneira: लोहा से लेकर ऑटोमोबाइल के निर्माण में टाटा अपना लोहा पहले ही मनवा चुकी है. फैशन के बाजार में भी टाटा की धमक कम नहीं है. टाटा के कॉस्मेटिक्स प्रॉडक्ट भी धूम मचा चुके हैं. कलाई सजाने वाली टाटा की घड़िया टाइटन के ब्रांड नेम से पहले ही लोगों के दिलों में छा चुकी हैं. टाटा के तनिष्क ब्रांड के गहने लोगों की पसंद बन ही चुके हैं, अब टाटा की नजर बैंड-बाजा-बारात पर भी है. कोशिश है कि शादी के समारोह की शोभा भी टाटा के बिना नहीं बढ़ने पाए. इसलिए टाटा कंपनी ने साड़ी से लेकर लहंगा तक पर फोकस करने का फैसला किया है. इसके लिए टाइटन के एथनिक वियर ब्रांड तनाएरा के साथ अपने स्लोगन ‘value stronger than steel’  को मजबूती से उतारने की योजना है.


तीन साल में 10 फीसदी तक बाजार हिस्सेदारी की तैयारी


टाटा की ओर से अगले तीन साल में एथनिक वियर ब्रांड में बाजार हिस्सेदारी दो फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी तक करने की तैयारी की जा रही है. अपने एथनिक वियर रेंज का विस्तार करते हुए महिलाओं का सबसे पसंदीदा ब्रांड बनने के लिए कंपनी की ओर से पश्मीना स्टॉल, दुपट्टे, बिना सिले हुए कुर्ते और लहंगों की भी पेशकश की जाएगी. तनाएरा के सीईओ अंबुज नारायण ने कहा कि साड़ी हमारे ब्रांड का मुख्य आधार बनी रहेगी. बाकी के एथनिक वियर के जरिए हम महिलाओं को वैल्यू क्लोथिंग में नया विकल्प उपलब्ध कराएंगे. फिलहाल तनाएरा के पास तीन लाख रुपये तक की साड़ियों की रेंज उपलब्ध है. साड़ियों की सबसे अधिक खरीदारी शादी-विवाह और त्योहारों के सीजन में ही होती है. इसलिए इन तारीखों को यादगार बनाने के लिए कंपनी के पास कई तरह की योजना है.


हर साल 15-20 नए स्टोर खोलेंगे


वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत तनाएरा के स्टोरों की संख्या 85 हो जाएगी. उसके बाद हर साल 15-20 नए स्टोर खोलने की योजना है. वित्तीय वर्ष 2027 तक स्टोरों की संख्या 125 करनी है. वहीं इस अवधि तक एक हजार करोड़ के सालाना राजस्व का लक्ष्य तय किया गया है.


ये भी पढ़ें: Consumer Protection: कंपनियों ने की वादाखिलाफी या प्रॉडक्ट निकला खोटा तो ‘जागृति’ का ऐसे चलेगा डंडा