TCS-IIT Bombay Partnership: देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ आईआईटी बॉम्बे ने भारत का पहला ‘क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर’ बनाने के लिए साझेदारी कर ली है. आज के समय के सभी मॉडर्न इलेक्ट्रिक डिवाइसेज के लिए सेमीकंडक्टर चिप सबसे ज्यादा जरूरी चीजों में से है.


ये कई इंडस्ट्री जैसे कम्यूनिकेशन्स, कंप्यूटिंग, हेल्थकेयर, मिलिट्री सिस्टम्स, ट्रांसपोर्टेशन और क्लीन एनर्जी में तो काम आती ही है इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिक गैजेट्स के लिए अब मेन कंपोनेंट में से एक बन चुकी है. 


मैग्नेटिक फील्ड की तस्वीर तैयार कर सकता है क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर


आधिकारिक बयान के मुताबिक, क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर चुंबकीय क्षेत्रों यानी मैग्नेटिक फील्ड की तस्वीर तैयार कर सकता है. यह सेमीकंडक्टर चिप की 'नॉन इनवेसिव' (किसी जीव/वस्तु में प्रवेश के बिना) और 'नॉन-डिस्ट्रक्टिव (बिना नुकसान पहुंचाए) मैपिंग को सक्षम बनाता है, जैसे एक हॉस्पिटल में एमआरआई की तरह प्रोसेस होता है.


कौन-कौन से एक्सपर्ट मिलकर करेंगे काम


पीक्वेस्ट लैब में क्वांटम इमेजिंग प्लेटफॉर्म डेवलप करने के लिए टीसीएस के एक्सपर्ट प्रमुख तकनीकी संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कस्तूरी साहा के साथ काम करेंगे. कस्तूरी साहा ने कहा कि दोनों पार्टनर इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए क्वांटम सेंसिंग में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए चिप की 'नॉन-डिस्ट्रक्टिव' (बिना नुकसान पहुंचाए) जांच के लिए क्वांटम इमेजिंग प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे. डॉ कस्तूरी शाह आईआईटी बॉम्बे के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में अपनी सेवाएं देते हैं. 


TCS के ऑफिसर का क्या है कहना


टीसीएस के चीफ टेक्निकल ऑफिसर हैरिक विन ने कहा कि 'दूसरी क्वांटम क्रांति' अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रही है. इससे सेंसिंग, कंप्यूटिंग और कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी में एडवांस्ड और मॉडर्न क्षमताओं का निर्माण करने के लिए संसाधनों व विशेषज्ञता को इकट्ठा करना सबसे जरूरी हो गया है.


क्या है नेशनल क्वांटम मिशन


ये साझेदारी भारत के नेशनल क्वांटम मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों में एक खास मुकाम रखती है. जैसा कि आप जानते हैं कि राष्ट्रीय क्वांटम मिशन जो कि केंद्र सरकार की एक पहल है, इसका लक्ष्य देश को ग्लोबल क्वांटम टेक्नोलॉजी लीडर के रूप में स्टैबलिश करना है.


ये भी पढ़ें


Spectrum Auction: 20 साल के लिए 8 स्पेक्ट्रम बैंड की होगी नीलामी, एयरटेल-जियो-Vi ने कसी कमर