Israel Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बढ़ते संघर्ष के दौरान भारतीय आईटी कंपनियां इजरायल में तैनात अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही हैं. लाइवमिंट पर छपी खबर के मुताबिक सूत्रों से ये जानकारी मिली है. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज भी इस समय इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध पर नजरें बनाए हुए है और ऐसी टीमों के संपर्क में है जिनके कर्मचारी भारत से हैं. इसके अलावा इजरायल में नियुक्त टीसीएस के कर्मचारियों के परिवार वालों से भी कंपनी संपर्क में है.
टीसीएस अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर दी जानकारी
हालांकि मिंट की खबर के मुताबिक कंपनी ने उसके सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि टीसीएस के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि कंपनी स्थिति को मॉनिटर कर रही है और वहां के एचआर अधिकारियों के साथ संपर्क में है और कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा से संबंधित सारे सहयोग कर रहे हैं. वहां पर कुछ एंप्लाइज हैं और उनके परिवार भी हैं. इसके अलावा अधिकारी ने टीसीएस के एंप्लाज की संख्या नहीं बताई जो वहां कार्य कर रहे हैं और भारत से हैं.
शनिवार से छिड़ी है जंग
इजराइल और फिलिस्तीन समर्थक चरमपंथी संगठन हमास के बीच शनिवार से ही जंग छिड़ी हुई है. पीटीआई भाषा के मुताबिक, इजरायल में हमास के हमलों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 700 से ज्यादा हो गई है, जबकि फिलिस्तीन में भी 400 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है. वहीं इजरायल में हमास के हमले में 9 अमेरिकी नागरिकों की जान गई है. अमेरिकी अधिकारी ने इसकी पुष्टि कर दी है.
अन्य आईटी कंपनियों का क्या है हाल
विप्रो और इंफोसिस ने भी इस तरह के सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि इजरायल और फिलिस्ती के बीच जारी संघर्ष की स्थिति के चलते अन्य खाड़ी देशो में काम कर रहे भारतीय प्रोफेशनल्स और उनसे जुड़े लोगों की सेफ्टी को लेकर भी आशंकाएं पैदा हो रही हैं.
ये भी पढ़ें