टाटा सन्स ग्रुप के नए डिजिटल वेंचर टाटा डिजिटल ने सरकार के रूरल ई-कॉमर्स वेंचर ग्रामीण ई-स्टोर में दस करोड़ रुपये का निवेश किया है. हालांकि इसका खुलासा नहीं किया गया है कि टाटा डिजिटल ने इसकी कितनी हिस्सेदारी खरीदी है. ग्रामीण ई-स्टोर इस साल अप्रैल में शुरू हुआ था. अभी इसकी सुविधा देश के 1,20,000 लोकेशन में है. इसका टर्नओवर 120 करोड़ रुपये का है.


इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्ट्री के तहत चलता है ग्रामीण ई-स्टोर 


ग्रामीण ई-स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्ट्री की ओर से कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से चलाया जा रहा है. हाल में ग्रामीण ई-स्टोर में एचडीएफसी की ओर से निवेश की संभावनाओं से जुड़ी खबरें आ रही थीं. ग्रामीण ई-स्टोर में टाटा क्रोमा, एचडीएफसी बैंक, पेप्सी, कोका-कोला और भारत पेट्रोलियम जैसे ब्रांड ने भी दिलचस्पी दिखाई है. बहरहाल, टाटा डिजिटल ने ग्रामीण ई-स्टोर में ऐसे वक्त में निवेश किया है जब वह अपना ई-कॉमर्स वेंचर को मजबूती देने में लगा है. इसके अलावा वह अपने अलग-अलग कंज्यूमर वेंचर्स एक सुपर ऐप के जरिये मजबूती दे रहा है.


बिग बास्केट में भी निवेश कर सकती है टाटा डिजिटल 


टाटा डिजिटल बिग बास्केट समेत कई ई-कॉमर्स वेंचर में निवेश करने में दिलचस्पी ले रही है. टाटा डिजिटल का कुल निवेश एक अरब डॉलर तक हो सकता है. ग्रामीण ई-स्टोर में अपने दस करोड़ रुपये के निवेश की बदौलत टाटा डिजिटल को बोर्ड में जगह मिल सकती है. ई-कॉमर्स वेंचर ग्रामीण ई-स्टोर कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC की 100 फीसदी सब्सिडियरी कंपनी है.  ई-कॉमर्स वेंचर ग्रामीण ई-स्टोर में एचडीएफसी बैंक भी हिस्सेदारी खरीद सकता है. इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक इस संबंध में बातचीत जारी है. हालांकि बैंक ने यह नहीं बताया है कि वह इसमें कितना निवेश करेगा. इस बीच सीएससी ने कहा है कि नई पूंजी का इस्तेमाल इस प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाने में किया जाएगा.


जल्द बिक जाएगी अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल, खरीदने के लिए छह कंपनियों ने लगाई बोली


गरमाया रहेगा आईपीओ का बाजार, इस साल आईपीओ से कंपनियों ने कमाए 25 हजार करोड़ रुपये