एक्सप्लोरर
एयरटेल और टाटा डोकोमो की डील दोनों के लिए फायदेमंद: फिच
फिच के अनुसार टाटा डोकोमो के एयरटेल के साथ जाने के बाद भारती का मार्केट शेयर में 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और ये करीब 37-38 फीसदी तक पहुंच जाए.
![एयरटेल और टाटा डोकोमो की डील दोनों के लिए फायदेमंद: फिच Tata Docomo Airtel Deal Good For Both Sides To Gain More Fitch एयरटेल और टाटा डोकोमो की डील दोनों के लिए फायदेमंद: फिच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/12124425/tata-bharti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने टाटा डोकोमो के एयरटेल के साथ विलय को दोनों कंपनियों के लिए फायदेमंद बताया है. फिच के मुताबिक डील से एयरटेल को अपने गिरते प्रीटैक्स प्रोफिट को बचाने के साथ अपने 4G नेटवर्क को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. वहीं टाटा को भी अपने कमजोर पड़े मोबाइल बिजनेस से निकलने का मौका मिल जाएगा. कल ही टाटा समूह का मोबाइल कारोबार के भारती एय़रटेल का हिस्सा बनने की खबर आई थी. इसके जरिए एक ओऱ जहां भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 32 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी, वहीं भारती एयरटेल को 4जी तकनीक में इस्तेमाल होने वाले अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का फायदा मिलेगा.
डील के बारे में कही गई फिच की खास बातें -
टाटा को ये मिलेगा फायदा -
टाटा को इस अधिग्रहण के बाद भविष्य में होने वाली निवेश संबंधी चिंताओं को दूर करने के साथ साथ फिर से व्यापार में होने वाले घाटों से भी बचने का एक रास्ता होगा. इसके साथ ही टाटा ग्रुप मोबाइल बिजनेस से भी निकल जाएगा. दरअसल टाटा का टेलीकॉम सेक्टर अभी घाटे में चल रहा था और वोडाफोन के साथ आइडिया के विलय की खबरों के बाद से ही इस बात की लगातार चर्चाएं हो रहीं थी कि टाटा ग्रुप भी अपने कमजोर पड़े मोबाइल बिजनेस को बेचने वाला है.
एयरटेल को मिलेगा ये फायदा -
- इस डील के मुताबिक टाटा टेलिसर्विसेज और टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र के चार करोड़ ग्राहक भारती एयरटेल के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगे. इस तरह भारती एयरेटल के ग्राहकों की संख्या 28 करोड़ से बढकर 32 करोड़ तक पहुंच जाएगी.
- दूसरी ओऱ भारती एय़रटेल को 178.5 मेगाहर्ज स्पेक्ट्रम का फायदा मिलेगा जो 850, 1800 और 2100 मेगाहर्टज बैंड में आते हैं.
- इस सौदे का एयरटेल को एक बड़ा फायदा 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में अतिरिक्त 43.4 मैगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम मिलने से हुआ है. एयरटेल का कहना था कि जिन सर्किल में टेलिनॉर सेवाएं मुहैया कराती है, वहां आबादी काफी ज्यादा है जिसकी वजह से कारोबार बढ़ाने की काफी बेहतर संभावनाएं हैं.
- फिच के अनुसार टाटा डोकोमो के एयरटेल के साथ जाने के बाद भारती का मार्केट शेयर में 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और ये करीब 37-38 फीसदी तक पहुंच जाएगा.
- हालांकि इस मर्जर की घोषणा के तुरंत बाद ही भारती एयरटेल के शेयरो में कल 0.8 फीसदी की गिरावट आई थी पर आज ये शेयर 7.5 फीसदी से भी ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है.
- फिच ने भी एयरटेल को इस डील से होने वाले फायदों के बारे में बताया है कि "आपरेशंस के बारे में कोई फैसला न करने की वजह से भारती के क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार आएगा.
- भारती को स्पेक्ट्म और टाटा के फाइबर नेटवर्क का अलग से फायदा होगा. जाहिर तौर पर एयरटेल को सबसे बड़ा फायदा टाटा के ग्राहकों के तौर पर तो मिलेगा."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)