Air India Plan: टाटा ग्रुप की एयर इंडिया अपनी क्षमता को बढ़ाने पर फोकस कर रही है. टाटा ग्रुप की एयरलाइन ने पिछले कई सालों से विस्तार नहीं किया है, लेकिन अब यह तेजी से क्षमता बढ़ा रही है. कंपनी ने हाल ही में 470 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिसमें 70 वाइड बॉडी वाले विमान शामिल थे. कंपनी 70 विमानों अगले मार्च तक अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है. 


एयर इंडिया साल 2024 के मार्च तक 19 वाइड बॉडी और नैरो बॉडी एयक्रॉफ्ट को शामिल करेगी. इसी के मद्देनजर, एयर इंडिया की ओर से बड़े स्तरों पर पायलट और कर्मचारियों की भ​र्ती हो रही है. कंपनी हर महीने 550 केबिन क्रू और 50 पायलटों की भर्ती कर रही है. 


एयर इंडिया के सीईओ ने क्या कहा 


​टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि 19 नए बड़े आकार के विमान अगले मार्च तक बेड़े में शामिल किए जाएंगे. इसके बाद 40 मौजूदा वाइड-बॉडी विमान को रिन्यू करने के लिए भेजा जाएगा. इसके इंटिरियर से लेकर सुविधाओं में बदलाव होगा. इसमें सीटों से लेकर इनफ्लाइट एंटरटेनमेंट और ऑनबोर्ड Wifi तक सब कुछ बिल्कुल नया मिलेगा. इसके अलावा, एआई ने हाल ही में दो और बी777 को शामिल करने के लिए बातचीत शुरू की है. 


पायलटों की कमी हो रही दूर 


विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया पिछले कुछ साल से पायलटों की कमी को महसूस कर रहा था, लेकिन अब हर महीने 5 गुना पायलट और 10 गुना क्रेबिन क्रू की भर्ती किया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 200 गो फर्स्ट के पायटल के साथ कुल 600 पायलट के शामिल होने की खबर है. 


विमानों की डील जल्द पूरा करने पर ध्यान 


एयर इंडिया ने एयरबस से कहा है कि वह जल्द से जल्द विमानों को बनाकर दे, क्योंकि गो फर्स्ट की उड़ाने कैंसिल होने के बाद तेजी से मार्केट में पकड़ बनाना चाहता है. इसके साथ ही इंडिगो ने भी लेकर जल्द से जल्द विमान देने के लिए कहा है. 


इंटरनेशनल नेटवर्क बढ़ाने पर फोकस 


यात्रियों की आवश्यकता और ज्यादा संख्या में यात्रियों को हवाई यात्रा से जोड़ने के लिए एयर इंडिया ने विमानों की संख्या बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. वहीं इंटरनेशनल नेटवर्क विस्तार को लेकर भी एयर इंडिया पूरी तैयारी में है. खासकर उत्तरी अमेरिका और यूरोप के कुछ क्षेत्रों की ओर ज्यादा ध्यान दे रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Indigo: एयर इंडिया को पीछे छोड़ेगी इंडिगो, विमान को लेकर करेगी सबसे बड़ी ​डील!