Air India: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयर इंडिया (Air India) की योजना एक दो साल में अपने बेड़े का विस्तार करने की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी जानकारी सामने आई है. हालांकि टाटा ग्रुप बेड़े के विस्तार की फंडिंग कैसे करता है, इसको लेकर अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आई है.
नए विमानों को लेकर ये है जानकारी
वर्तमान में, एयर इंडिया का बेड़ा बोइंग (777-200एलआर, 777-300ईआर और 787-800 ड्रीमलाइनर) और एयरबस (319, 320, 320 नियो और 321) विमानों का मिश्रण है, जिनकी संख्या 113 परिचालन उड़ानें हैं. मीडिया रिपोटर्स में कहा गया है कि प्रस्तावित नए एयर प्लेन दो निर्माताओं, एयरबस और बोइंग से संकीर्ण और चौड़े शरीर का मिश्रण होंगे.
एयर इंडिया का क्या है कहना
यह भी कहा जा रहा है कि एयर इंडिया ने अपने पायलटों से पूछा है कि क्या वे ए350 उड़ान में प्रशिक्षित होना चाहते हैं, जिसका अर्थ है कि एयरलाइन लंबी दूरी की उड़ानों के लिए इसे अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है. हालांकि, एयर इंडिया के अधिकारी टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.
टाटा करेगी विमानों की बड़ी डील- रिपोर्ट्स
टाटा ग्रुप ने पिछले साल भारत सरकार से एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. ग्रुप के पास पहले से ही विस्तारा और एयर एशिया है. द इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया अपने बेड़े में अगले 4-5 सालों में 200 से ज्यादा विमान जोड़ने की योजना बना रही है. वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एयर इंडिया भारत के इतिहास की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील करने जा रही है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उबाल, क्या महंगा हुआ देश में पेट्रोल डीजल-जानें