एयर इंडिया को खरीदने के लिए टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस मिल कर बोली लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक दोनों के बीच बातचीत चल रही है. दोनों मिलकर उस एन्टिटी को अंतिम रूप देंगी जिसके जरिये वह एयर इंडिया को खरीदने के लिए बोली लगाएंगी. टाटा सन्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन खुद इसे लेकर सिंगापुर एयरलाइंस के प्रबंधन से बात कर रहे हैं.


एयर एशिया ने टाटा ग्रुप को नॉन कंपीट क्लॉज से मुक्त किया


एयर एशिया में टाटा ग्रुप पार्टनर है. लेकिन समझा जाता है कि उसने टाटा समूह को नॉ-कंपीट क्लॉज से मुक्त कर दिया है. यही वजह है कि टाटा समूह सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिल कर एयर इंडिया को खरीदने के लिए बोली लगाने की तैयारी कर रहा है. एयर इंडिया के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस भी बिकने को तैयार है. एयर इंडिया एक्सप्रेस इसकी क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा है.


विस्तारा के जरिये भी लगाई जा सकती है बोली


समझा जाता है कि टाटा समूह विस्तारा के जरिये एयर इंडिया को खरीदने की बोली लगाने के मूड में है. विस्तारा टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वाइंट वेंचर है. टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच अब प्रीमियम एयरलाइन स्पेस में नॉन कंपीट क्लॉज पर बातचीत चल रही है. सरकार पिछले काफी समय से एयर इंडिया के निजीकरण के प्रयास में है. एयर इंडिया को खरीदने के लिए तीन कंपनियों ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट यानी EOI दिए हैं. एयर इंडिया के लिए बोली लगाने के लिए टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस एक दूसरी कंपनी बनान के बारे में भी सोच रहे हैं.


एलन मस्क ने Apple को दिया था सस्ते में टेस्ला खरीदने का ऑफर, टिम कुक ने मीटिंग करने से ही कर दिया था इनकार


Financial Planning: साल 2021 में आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग क्या होनी चाहिए? याद रखें ये 5 टिप्स